बीजापुर : बीजापुर शिक्षक के अव्यवहार से प्रताड़ित महाविद्यालीन विद्यार्थियों ने कक्षाओं से दूरी बना लिया व टीसी लेने कॉलेज पहुंच रहे हैं,विद्यार्थीयों की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षक को निष्कासित करने की मांग कर प्राचार्य को ज्ञापन दिया है।
गौरतलब है की जिले में संचालित पीजी महाविद्यालय के भूगोल संकाय में पदस्थ अतिथि व्यख्याता मंयक मिश्रा पर विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है की वे कक्षा में व्यक्तिगत रूप से अव्यवहारिक तरीके से पेश आते हैं पढ़ाई के संबंध में सवाल करने पर सीधे कक्षा से बाहर कर देते हैं और विद्यार्थियों को हमेशा नीचा दिखाने का कार्य करते है जिससे विद्यार्थी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं,सदैव कक्षा में बेइज्जती करने में उतारू रहते हैं।
परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य फूलचन्द गागड़ा ने बताया की किसी भी शिक्षक को व्यक्तिगत रूप से निशाना बनाने का अधिकार नही है व अव्यवहारिक तरीके से पेश आना विद्यार्थियों के साथ यह कतई स्वीकार नही होगा,एक छात्रा के साथ ऐसे व्यवहार किया गया है शिक्षक की ओर से वह छात्रा परिवार के साथ टीसी लेने महाविद्यालय आई हुई थी अब महाविद्यालय नही आने की बात कर रही है,वहीं अन्य पीजी के विद्यार्थी कक्षाएं आना छोड़ दिये है चूंकि व्याख्याता शिक्षक के व्यवहार से त्रस्त हैं इनका कहना है कि जब तक ये व्याख्याता शिक्षक रहेंगे कक्षा नही जायेंगे। ऐसे परिस्थिति में परीक्षा परिणाम पर सीधा असर पड़ेगा,इस गंभीर विषय को लेकर प्राचार्य से चर्चा किया गया है जल्द कार्यवाही नही होती है तो भूगोल संकाय के समस्त विद्यार्थी सामूहिक रूप से टीसी लेगी और आंदोलन करेगी।
परिषद के जिला संयोजक संतोष पुजारी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया है और व्याख्याता शिक्षक को जल्द निष्कासित करने की मांग की है,इस दौरान महेश मड़े, किशोर कुमार,गजेश्वर सिंह,मनीष गोटा, विक्की,धीरज, प्रमिला पांडे,मनीषा भंडारी,हीना तेलम,अवन्तिका दुर्गम व समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल