अनाधिकृत रूप से मकान में पेट्रोलियम आॅयल का भण्डारण कर मशीन के माध्यम से पाउच में भरकर विक्रय करने वाला आरोपी रवि बर्नवाल गिरफ्तार
HNS24 NEWS October 18, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 18 अक्टूबर 2019,
दिनांक 18.10.19 को थाना खमतराई पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि हर्षित विहार कालोनी उरकुरा में एक व्यक्ति अपने घर में अनाधिकृत रूप से पेट्रोलियम आॅयल का भण्डारण कर छोटे – छोटे पाउच बनाकर अधिक दाम में बिक्री कर रहा है। जिस पर श्रीमान् वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक उरला रायपुर द्वारा थाना प्रभारी खमतराई को आरोपी को रंगे हाथों पकड़ने आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिस पर थाना खमतराई की विशेष टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये मकान में दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान मकान के सामने एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में अपना नाम रवि बर्नवाल होना बताया तथा टीम द्वारा मकान की तलाशी लेने पर उसके द्वारा मकान में अलग – अलग ड्रमों एवं छोटे-छोटे पाउच में पेट्रोलियम आॅयल का भण्डारण करना पाया गया। पेट्रोलियम आॅयल के संबंध में रवि बर्नवाल से वैध
दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया परंतु उसके द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या बिक्री करने संबंधी कोई कागजात या लायसेंस प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर आरोपी रवि बर्नमाल के कब्जे से अलग – अलग 06 ड्रम में रखें कुल 1100 लीटर पेट्रोलियम आॅयल , 35 अलग – अलग कार्टून में रखें पेट्रोलियम आॅयल का पाउच, पैकिंग मशीन एवं रेपर रोल जप्त किया जाकर आरोपी रवि बर्नवाल के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 562/18 धारा 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी रवि बर्नमाल ने पूछताछ में बताया कि वह पेट्रोलियम आॅयल का भण्डारण कर उसे अधिक कीमत में मशीन के द्वारा पाउच में भरकर बाजार में विक्रय करता है तथा इस भण्डारण व बिक्री करने हेतु उसके पास कोई वैध कागजात अथवा लायसेंस नहीं है। आरोपी द्वारा इतने अधिक मात्रा में पेट्रोलियम आॅयल कहां से लाया गया है, कि जांच पृथक से की जा रही है। आरोपी रवि बर्नवाल के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी – रवि बर्नवाल पिता स्व0 जितेन्द्र बर्नवाल उम्र 26 साल निवासी हर्षित विहार कालोनी उरकुरा खमतराई रायपुर।