पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांगा जवाब
HNS24 NEWS February 15, 2023 0 COMMENTSरायपुर 15 फरवरी 2023 : आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से प्रदेश में अपूर्ण 16 लाख मकानों का हिसाब मांगा। डॉ रमन सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा कि
“फरेब की दुकान लगाकर झूठ बेचने वाले दाऊ भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास वापिस लौटा कर न केवल 16 लाख परिवारों से छत छीनी बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गर्त में डाल दिया है।
इन कच्चे मकानों पर अब जनता को #जवाब_दो_भूपेश”
गौरतलब है कि 2018 में जब कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई उसके उपरांत निरंतर 4 वर्षों से केंद्र सरकार की जनहितकारी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना से मिलने वाले पक्के मकान वापस लौटा दिए गए हैं, जिससे प्रदेश के जरूरतमंदों को पक्के मकान नहीं मिल पाए हैं। इस विषय पर भारतीय जनता पार्टी लगातार आक्रामक रही है और आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी इन 16 लाख आवासों से विहीन परिवारों के पक्ष में शासन और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल किया है।