चन्द्राकर ने एडीजी जीपी सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाला : सुंदरानी एवं गुप्ता
HNS24 NEWS September 17, 2019 0 COMMENTSरायपुर : पूर्व विधायक व भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने रायपुर के एकात्म भवन में प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नान घोटाले मामले को लेकर किस तरह से कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा इन दिनों एक के बाद एक षडयंत्र रचकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को परेशान किया जा रहा है उसका मूल उद्देश्य भाजपा से बदलापुर की राजनीति करना है। कहा कि कांग्रेस पार्टी पर एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर उक्त आरोप लगाए। भाजपा विधिक सेल के अध्यक्ष नरेश चंद्र गुप्ता ने पत्रकारवार्ता में बताया कि स्वयं चिंतामणि चन्द्राकर ने लीना अग्रवाल विशेष न्यायाधीश एसीबी की अदालत में 16 सितंबर को दाखिल हलफनामें में कहा कि उन्हें जबरन पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा फंसाया जा रहा है। पूर्व में उन्हें 19 अगस्त को भी बिना सूचना के घर में छापामारी करने की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त मामले को लेकर चन्द्राकर को किसी प्रकार का लिखित में नोटिस नहीं दिया गया। उनके निवास आदर्श नगर दुर्ग में 15 सितंबर को बिना किसी सूचना के पुलिस अधिकारियों द्वारा जांच के नाम पर कभी रायपुर तो कभी राजनांदगांव चलो कहकर परेशान किया गया। सुंदरानी व गुप्ता ने पत्रकारवार्ता में बताया कि अपने हलफिया बयान में स्वयं चन्द्राकर ने एडीजी जीपी सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं पूर्व डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव डाला। उक्त पूरा घटनाक्रम आगामी दंतेवाड़ा चुनाव को ध्यान में रखकर रचा गया है। कांग्रेस के लोगों को चुनाव राजनीतिक तरीके से लडऩा चाहिए न कि गलत प्रकार के तरीके अपनाकर। पत्रकारवार्ता में सुंदरानी ने आरोप लगाया कि पी. चिदम्बरम के साथ जो हो रहा है उसका बदला कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में भाजपा से ले रही है। 164 का बयान नहीं लिया गया है। शिवशंकर भट्ट का बयान नहीं हुआ है। न्यायालय का फैसला आना बाकी है। मामला अदालत में विचाराधीन है। डॉ. रमन सिंह को बेवजह फंसाया जा रहा है। पत्रकारवार्ता में मीडिया प्रभारी ठोकने उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम