चन्द्रपुर थाना के 112 ने बचाई कई लोगो कि जान इवेंट क्रमांक 42 व 45
HNS24 NEWS September 9, 2019 0 COMMENTSचन्द्रपुर : चंद्रपुर थाना के 112 ने बचाई कई लोगो कि जान इवेंट क्रमांक 42 व 45 .
दिनांक 8.9.19 समय 16:34 बजे कॉलर मनजीत भास्कर पिता मिथिलेश भास्कर उम्र 24 वर्ष ग्राम खर केना थाना डभरा 7000 94520
घटनास्थल ग्राम लटेसरा थाना डभरा
घटना का संक्षिप्त विवरण :कॉलर की सूचना मिलने पर ग्राम लटेसरा में रोड एक्सीडेंट होने से तीन लोग गंभीर अवस्था में घायल हैं कि सूचना पर तत्काल घटनास्थल ग्राम लटेसरा गए घटनास्थल पहुंचकर देखे तो तीनों आहत रोड एक्सीडेंट होने से गंभीर अवस्था में रोड में पड़े हुए थे आहत पहला दुर्गा प्रसाद पिता तेजराम बंजारे उम्र 40 वर्ष ग्राम ताल देवरी थाना बिर्रा के सिर चेहरा हाथ पैर में गंभीर चोटें आई थी दूसरा गणेश राम पिता भवरलाल खुटे उम्र 43 वर्ष ग्राम ताल देवी थाना बिर्रा के बाएं कान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था व सिर हाथ पैर में भी चोटें आई थी तीसरा कश्मीर सतनामी पिता जुगुतराम सतनामी उम्र 38 वर्ष ग्राम ताल देवरी थाना बिर्रा के नाक कान सिर व पीठ में गंभीर चोटें आई थी तीनों आहत घटनास्थल पर गंभीर अवस्था में पड़े हुए थे घटना की जानकारी C4 को अवगत कराकर तीनों आहत को तत्काल इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रायगढ़ लेकर गए सभी आहतों को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया सभी आहत के परिजनों को फोन से सूचित किया गया उक्त कार्यवाही में चंद्रपुर जेब्रा वंशी आरक्षक क्रमांक 787 राजेश साहू आरक्षक 199 शिव यादव चालक गौतम वीरेंद्र का विशेष योगदान रहा।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल