महापौर सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सुनी लोकवाणी …. लोकवाणी से मिलती है सही जानकारी और लोगों का भ्रम दूर होता है
HNS24 NEWS September 8, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 08 सितम्बर 2019मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’ का प्रसारण आज रायपुर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने ध्यान से सुना और अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। सामूहिक रूप से लोकवाणी सुनने के लिए नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर द्वारा बुढ़ातालाब मुख्य मार्ग पर गणेश मंदिर के पास विशेष व्यवस्था की गई थी। महापौर दुबे ने लोकवाणी सुनने के बाद प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा सहायक प्रध्यापकों की भर्ती पर उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाए जाने तथा निराकरण की कार्रवाई की जानकारी से युवाओं का भ्रम दूर हुआ है। उन्होंने युवाओं का कौशल विकास तथा आई.टी. सेक्टर एवं कृषि आधारित छोटे-छोटे उद्योगों के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उठाए जा रहे कदमो की सराहना की। दुबे ने मुख्यमंत्री द्वारा सामाजिक न्याय के तहत आरक्षण का प्रतिशत बढ़ाने, बालिका शिक्षा पर चार हजार से ज्यादा बच्चों की फीस जमा कराने, शिक्षाकर्मियों का संविलियन, शिक्षा व्यवस्था को सही दिशा देने के लिए कदम उठाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दुबे ने राज्य शासन द्वारा प्रदेश के विकास में युवा शक्ति की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा शिक्षा एवं युवाओं के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की तारीफ की और कहा कि लोकवाणी के जरिए मुख्यमंत्री द्वारा आम जनता के सवालों का जवाब देने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिलती है। लोकवाणी सुनने के लिए श्री नवीन चन्द्राकर, विनोद कुमार पांडे, मोहम्मद शहिम खान, विनोद शास्त्री, इरदिश गांधी, अनुराग ठाकुर, कमलेश, राहुल ठाकुर एवं आशीष मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म