November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक 08 सितम्बर 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मासिक रेडियोे कार्यक्रम लोकवाणी के द्वितीय प्रसारण को आज महंत कालेज के पास आमजनों ने बड़ी उत्सुकता से सुनी। रेडियो श्रोतागण में उपस्थित श्री एजाज ढेबर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस लोकवाणी के माध्यम से प्रदेश के युवाओ व आमजनों को राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों व शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही स्थानीय युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार उपलब्ध कराने की जानकारी मिली हैं।

राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा के अधिकार के स्तर को 8 वीं से 12 वीं तक किए जाने से जहां इस वर्ष 4 हजार छात्र-छात्राओं को 12 वीं तक पढाई करने का अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं आने वाले वर्षो में अन्य विद्यार्थियों को भी राज्य सरकार के इस निर्णय से लाभ होगा। शिक्षा में गुणवत्ता बढाने के लिए ई-लंिर्नंग व ऑफलाइन में भी स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूलों में अध्यापन कराए जाने की जानकारी भी लोगो को प्राप्त हुई। ढेबर ने आगे बताया कि उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा नये कॉलेज खोले जाएंगे व सहायक प्राध्यापको के रिक्त पदो पर वर्तमान में हाईकोर्ट से लगी रोक की जानकारी मुख्यमंत्री द्वारा लोकवाणी के माध्यम से दिए जाने से युवाओ के मन से राज्य सरकार द्वारा सहायक प्राध्यापकों पर लगाई गई रोक का भ्रम आज दूर हुआ। साथ ही इसके लिए राज्य शासन द्वारा जल्द ही निराकरण करने सतत् प्रयास किए जाने के संबंध में भी जानकारी मिली। इस अवसर पर महंत कॉलेज के प्राध्यापक श्री मुखर्जी, छात्र, आशा चौहान, कल्पना सागर, मुलयारिन मरकाम, अफरोज अंजुम, नईमराजा नम्मू, निक्की खान, शैय्यद उमेर व अन्य युवाओं ने लोकवाणी का श्रवण किया।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT