भाजपा सरकार में कांग्रेस नेताओं की पूरी पीढ़ी की शहादत हुयी : त्रिवेदी
HNS24 NEWS September 6, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक06 सितंबर 2019भाजपा विधायक दल के नेता धरमलाल कौशिक द्वारा कांग्रेस सरकार पर लगाए गए आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि धरमलाल कौशिक को यह नहीं भूलना चाहिए कि कांग्रेस नेताओं की एक पूरी पीढ़ी भाजपा सरकार के कार्यकाल में रचे गए और पारित किए गए। आपराधिक राजनैतिक षड्यंत्र के परिणाम स्वरूप माओवादी हमले में शहीद हुई। जब जीरम की शहादत हुयी थी, उस समय कौशिक जी की यह संवेदनशीलता कहां सोई पड़ी थी? जीरम की घटना के समय कौशिक ने ऐसा कोई बयान क्यों जारी नहीं किया? कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार लगातार प्रदेश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है, ऐसी कांग्रेस सरकार पर झूठे निराधार आरोप लगाकर धरमलाल कौशिक स्वयं की अपनी और अपनी पार्टी भाजपा की विश्वसनीयता को समाप्त करने में लगे हुए है। राजनांदगांव सांसद को माओवादियों के द्वारा कथित पत्र भेजे जाने से कौशिक ने विपक्षी दल के नेताओं की सुरक्षा की चिंता नहीं करने का गंभीर आरोप कांग्रेस सरकार पर लगाया है। त्रिवेदी ने पूछा है कि जीरम जैसी घटना जहां पर जानबूझकर सड़क पर लगाई गई आर.ओपी हटा ली गई। जिस भाजपा सरकार में जिस दिन कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा शहीद नंद कुमार पटेल के नेतृत्व में सुकमा आ रही थी ठीक उसी दिन सुकमा जिले में एक दूरस्थ स्थान पर पुलिस को प्रशिक्षण के नाम पर भेजा गया, उस भारतीय जनता पार्टी के सांसद को एक कथित पत्र मिलने मात्र से कांग्रेस सरकार पर ऐसे गंभीर किंतु निराधर आरोप लगाना कौशिक को शोभा नहीं देता है।