November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : दिनांक 06 सितम्बर 2019. नवा रायपुर की सड़कों की सफाई का जिम्मा संभालने वाली महिलाएं अब यहां की सड़कें मशीनों से चमकाएंगी। काम में सहूलियत और सड़कों की तेजी से सफाई के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने गुरूवार को इन महिलाओं को 4 सफाई मशीन और 3 ई-रिक्शा दिए। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संचालक अभिजीत सिंह और मुख्य संचालन अधिकारी  एलिस लकड़ा भी मौजूद थीं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड के प्रगति क्लस्टर महिला संगठन केन्द्री पिछले 4 महीनों से नवा रायपुर में सड़कों की साफ-सफाई का काम रही है। यहां के 75 किलोमीटर सड़कों की सफाई का जिम्मा संगठन की 50 महिलाओं पर है।

नवा रायपुर में पहले सड़कों की सफाई ठेकेदारों के माध्यम से होती थी। पर अब 1 मई से स्थानीय स्वसहायता समूह की महिलाओं को यह काम दिया गया है। ठेकेदारों के साथ जिस काम के लिए महिलाओं को 150 रूपए रोज की मजदूरी मिलती थी, वही काम क्लस्टर महिला संगठन द्वारा किए जाने से अब वे हर दिन 343 रूपए मानदेय पा रही हैं। आमदनी बढ़ने से इन महिलाओं की माली हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। सफाई मशीनें और ई-रिक्शा मिल जाने से खासतौर से गर्मी के दिनों में उन्हें काम में काफी सहूलियत होगी। इससे सड़कों की सफाई में अब समय भी कम लगेगा।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिंहदेव ने बिहान की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे स्थानीय स्तर पर ही महिलाओं को अच्छी आमदनी वाला स्थायी स्वरोजगार मिला है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण की इस पहल से इस काम में लगी महिलाओं की आर्थिक सशक्तिकरण का रास्ता खुला है।  सिंहदेव ने समूह की महिलाओं को प्रेशर कुकर भी प्रदान किए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT