कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुजन हुए उपस्थित : विकास उपाध्याय
HNS24 NEWS August 13, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक12 अगस्त 2019 सावन के पवित्र माह में आज रायपुर शहर हुआ शिवमय बोल बम के साथ रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने आज रामनाथ भीमसेन भवन से भगवान हटकेश्वर नाथ महादेव घाट तक निकाला गया कावड़ यात्रा। कावड़ यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए उपस्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामनाथ भीमसेन भवन में भगवान शंकर की पूजा-पाठ कर प्रदेश की सुख-शांति,समृद्धि के लिए प्रार्थना इसके साथ ही गंगाजल लेकर विधि-विधान से कावड़ की पूजा-अर्चना कर स्वयं कावड़ लेकर भक्तो के साथ कावड़ यात्रा की किये शुभारंभ, कावड़ यात्रा बड़े ही धूमधाम से झांकी के साथ निकाली गई ,झांकी में भगवान शंकर एवं पार्वती के साथ नंदी के रथ के साथ, ढोल,नगाड़े के साथ श्रद्धालु एवं भक्तगण भी हुए शिवमय जगह-जगह पर भक्तो का किया गया स्वागत।
बोलबम के गूंज के साथ श्रद्धालुओ की कावड़ यात्रा रामनाथ भीमसेन भवन समता कालोनी से लाखे नगर ,अश्वनी नगर होते हुए महादेव घाट पहुची महादेव घाट पर भगवान हटकेश्वर नाथ पर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय एवं श्रद्धालुओ ने जल चढ़ाकर भगवान शंकर की किये पूजा।
विधायक विकास उपाध्याय ने स्वयं रामनाथ भीमसेन भवन से कावड़ लेकर महादेव घाट तक कावड़ लेकर चले ,कावड़ यात्रा में हजारों की संख्या में कावड़िये हुए उपस्थित कावड़िये शिव भक्त में मग्न होकर, बोल बम के नारों के साथ झूमते हुए पहुचे कावड़ यात्रा में भगवान शिव एवं पार्वती के साथ नंदी के रथ की सवारी आकर्षण का केंद्र रही इसके साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमे भक्त महादेव घाट पर जल अर्पण के पश्चात श्रद्धालु एवं भक्तो के लिए भंडारे के साथ फलहारी की भी की गई व्यवस्था।
पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि भगवान शंकर सबके पालनहार है सावन के पवित्र माह में भगवान शंकर की पूजा का विशेष महत्व है आज सावन सोमवार को बोल बम के नारो,झांकी के साथ कावड़ यात्रा निकाली गई कावड़ यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हुए उपस्थित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गंगाजल लेकर विधि-विधान से भगवान शंकर की,कावड़ की पूजा अर्चना कर स्वयं कावड़ लेकर कावड़ियों के साथ चलकर कावड़ यात्रा का किये शुभारंभ कावड़ यात्रा में काँग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा,कुलदीप जुनेजा,महापौर प्रमोद दुबे,प्रमोद चौबे,सूर्यमणि मिश्रा,सुनील बाजारी,बबलू गुप्ता,महेश शर्मा,अरुण भद्रा,धनंजय सिंह ठाकुर,आकाश शर्मा,गिरीश दुबे,अनिल बर्गे,बबला दीवान एवं काँग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं समस्त कार्यकर्ता हुए उपस्थित।