छत्तीसगढ़ : जिला बेमेतरा पेंड्ररवा में रावण दहन कार्यक्रम संपन्न । रावण रूपी राक्षस को मारना आपके हमारे बस में नहीं है। आप और हम श्रीराम नहीं बन सकते युगों युगों तक कितने भी अच्छे कर्म कर ले हम लोग श्रीराम नहीं बन सकते। वह रावण असुर था परंतु वह महा प्रतापही , बलशाली था । रावण को मारने की जरूरत नहीं ,बल्कि अपने अंदर के कुरूपी रावण को मारना है। हमारे समाज में कुरती के रूप में व्याप्त है उसे मारना है जो हमारे समाज में जात-पात ऊंच-नीच रूप में व्याप्त है रावण को मारना है जो हमारे समाज में नशाखोरी के रूप में व्याप्त है। हमारे युवाओ में दिग्भ्रमित होकर हमारी जड़े खोखली कर रहे हैं । निश्चित रूप से जब हम सब अपने अंदर के रावण को मारते जाएंगे तो दशहरा मनाने का अपने आप में अभूतपूर्व सफल होता जाएगा । गंदी आदतें छोड़े सच्चे अर्थों में दशहरा मनाना हमारा चरितार्थ होगा यह बातें ग्राम पिंडरा विधानसभा बेलतरा में रावण दहन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उद्बोधन देते हुए श्री त्रिलोक श्रीवास, अतिथि के रूप में पूर्व राज्यमंत्री मंत्री दर्जा प्राप्त पंडित नवल किशोर शर्मा पंडित संजय मिश्रा बाबा खान राजकुमार धीवर उपस्थित कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता मानस मर्मज्ञ ओमप्रकाश कश्यप ने किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अधिवक्ता पुरुषोत्तम दास ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम में मोहसिन खान गणेश वर्मा कौशल श्रीवास्तव प्रदीप समसुद्दीन खान जतिन आकाश भोंसले साहिल सहित ग्राम पंढरवा लक्ष्मणपुर गोंदिया ओखलाही और आसपास अंचल के हजारों ग्रामीण माता बहने उपस्थित थे इस अवसर पर ग्रामीण जनों ने मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का बाजे गाजे कीर्तन से समस्त अतिथियों का स्वागत कियाl