चावल घोटाला ,किसकी मिली भगत,राइस मिलर्स का दावा, अधिकारीयों को कर लेंगे सेटलमेंट
HNS24 NEWS December 8, 2023 0 COMMENTSरायपुर : सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक pds की चावल को नामक राइस मिल में डंप किया जा रहा था 5 सालों से,गरीबों की हक पर चुना लगाया जा रहा है लंबे समय से, गरीबों की हक को मार कर व्यापारी खुद के जेब भर रहे हैं, रोड से लगे नामक राइस मिल अवैध रूप से PDS की चावल को पलिस कर बाहर भेज रहे हैं, जब हम इस खबर पर सच्चाई जानने पहुंचे। राइस मिलर्स के कर्मचारियों से पूछा तो गोल मटोल जवाब दिया, हमालों को पुछने पर बोले 5 सालों से यही काम चल रहा है ,अंदर कई मधीन लगी है,खराब चावल को पतला कर पॉलीस किया जा रहा, तीन प्रकार के ब्रांड बना कर बाहर भेज दिया जाता है, अदर स्टेट भेजा जाता है।
जब राइस मिल के कर्मचारी को पूछा गया तो वे बोले की मालिक हम नहीं मेनेजर है,जब मालिक आया तो कांग्रेस की एक नेता का नाम बता कर कर मीडिया को धमकी देने लगे। राइस मिल के कथित मालिक ने कहा चावल पड़ी है उसे बाहर से लाया जा रहा है और उसे पालिस करते हैं,फिर बोलते हैं कि छत्तीसगढ़ से ही आता है, फिर बड़े नेताओं की नाम बता रहे।
राइस मिल में गरीबों की दाना पर काली धंधा जीता जा रहा , इसकी शिकायत खाद्य विभाग को हमारे ग्रुप ने किया तो खाद्य विभाग अधिकारी ने अपने छोटे अधिकारी को भेजे। वे अधिकारी 4 घंटे तक राइस मिल में जांच करने का हवाला देते रहे , जब मीडिया ने कार्यवाही को लेकर पूछा तो गोल मटोल जवाब देने लगे, उनकी जवाब सुनकर लग रहा था कि उनको तो जांच तक नहीं आता।
- घंटों के बाद पहुंचे हमारे शिकायत पर खाद्य विभाग के अधिकारी
- घंटों भर अधिकारी इधर से उधर
- कार्यवाही को कुछ अता पता नहीं
- क्या हो रही है कार्यवाही
- कैमरा के बाहर बता रहे हैं की राइस मिल के लोगकि हम कर लेंगे अधिकारी को सेटलमेंट
- उठा खाद्य अधिकारियों पर सवाल
खाद्य विभाग अधिकारी को पूछा गया सवाल कि ..
- सवाल…क्या कैमिकल टेस्ट किया गया ?
- उत्तर..हमको नहीं आता ,दूसरे टीम यह कार्यवाही करती है
- सवाल..कितने %चावल में कनकी होने चाहिए,क्या इसकी टेस्टिंग किया अपने ?
- उत्तर :- अधिकारी ने कहा नही आती है टेस्ट करना, इसकी जानकारी नहीं हमको
- सवाल:- 1 क्विंटल में कितने % FRK राइस के ऊपर कितने % होगा
- सवाल:- पुराना चावल है या नया इसकी जांच किया ?
- उत्तर:- फूड इंस्पेक्टर ने कहा हमको सर ने इसकी जानकारी करने नही कहा है।
- सवाल :- अभी तक किस तरह की कार्यवाही हो रही?
- उत्तर :- जो सर ने कहा है वही कार्यवाही कर रहे हैं
इस तरह की कार्यवाही खाद्य विभाग अधिकारी ने किया,गोल मटोल जवाब दिया। ऐसे में खाद्य विभाग पर सीधा सीधा सवाल उठ रहा है,आखिर क्यों क्रायवाही नहीं हुई अब तक इस राइस मिल पर, क्या अधिकारी की मिलीभगत तो नही है पूरे मामले पर ,क्या खाद्य विभाग अधिकारी की मन नहीं जांच की! राइस मिल के बाहर गोदाम में नाम नहीं, सभी मजदूर बोलते हैं आज ही ज्वाइनिंग किया तो कभी बोलते हैं कि 5 सालों से काम कर रहे हैं। कई ब्रांड बना कर बेचा जा रहा है गरीबों का चावल। राइस मिलर्स कर्मचारी कर रहे हैं दावा कि हम खाद्य विभाग के अधिकारी को कर लेंगे सेटलमेंट।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय