November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुरराजनांदगांव सांसद संतोष पाण्डेय ने बुधवार को लोकसभा सदन में छत्तीसगढ़ में पुलिस हिरासत के दौरान तथा जेल में हो रही कैदियों की मृत्यु तथा आत्महत्या का मामला उठाया. उन्होंने सभी हादसों की जाँच के लिए एक विशेष कमिटी बनाने की बात कही.

संतोष पाण्डेय ने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा अंतर्गत चिल्फी जो की एक जंगली क्षेत्र है और वहां संरक्षित जाती के आदिवासी निवास करते हैं. कुछ दिनों पूर्व संरक्षित आदिवासी समाज के चिल्फी निवासी हरिश्चंद्र मरावी की आबकारी नियंत्रण कक्ष में संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु हो गई थी जिसकी विशेष जाँच होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने चंदोरा थाना, सूरजपुर में, पुलिस प्रताड़ना से थाना मरवाही में, जिला गरियाबंद के थाना पांडुका में और मुंगेली क्षेत्र के उपजेल में संतुराम धृतलहरे की हत्या का मामला सदन में उठाते हुए कमेटी गठित कर उसकी निष्पक्ष जाँच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि आए दिन प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएँ सामने आ रहीं हैं जो निंदनीय है. पुलिस जनता हो या कैदी उनकी सुरक्षा के लिए है लेकिन निरंतर हो रही इस प्रकार की घटनाएँ संदेहास्पद हैं. उन्होंने सदन में मामले का प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने की मांग की।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT