November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर  :  राजेश रंजन ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह गौतम विहार देवपुरी में रहता हैं तथा सोशल शोधकर्ता का कार्य करता है। दिनांक 28.12.2023 को दोपहर करीबन 01.00 बजे प्रार्थी अपने घर में ताला लगाकर कांकेर अपने परिवार के पास गया था। दिनांक 30.12.2023 को रात्रि करीबन 09.30 बजे अपने पूरे परिवार के साथ रायपुर स्थित अपने घर आकर देखा तो पाया कि, घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था पीछे का दरवाजा टूटा हुआ था आलमारी खुला हुआ था तथा उसका लॉकर टूटा हुआ था तथा उसमे रखा सोने के जेवरात, फॉरेन करेन्सी तथा नगदी रकम नही था। कोई अज्ञात चोर घर के पिछे का दरवाजे का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर कमरे अंदर रखे अलमारी का ताला तोडकर उसमे रखे उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 09/2024 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्तता अज्ञात आरोपियो के संबध्ंा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालको को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त चोरी को घटना को कारित करना स्वीकार किया।

दोनों को गिरफ्तार कर उनके *कब्जे से चोरी का सोने के जेवरात तथा नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 पीजी 7389 तथा लोहे के पेचकस जुमला कीमती लगभग 1,20,000/- रूपये जप्त* कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार – विधि के साथ संघर्षरत् 02 बालक।

कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरी. धीरेन्द्र बंजारे, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उप निरीक्षक सिकन्दर कुर्रे, सउनि. किशोर सेठ, प्रआर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, उपेन्द्र यादव, आर. भूपेन्द्र मिश्रा एवं कमल धनगर की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT