गीदम बस स्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र नागरिकों के लिए खोला गया
HNS24 NEWS August 1, 2019 0 COMMENTSदन्तेवाड़ा : दन्तेवाड़ा जिले में जिला पुलिस बल द्वारा गीदम बस स्टैंड में पुलिस सहायता केंद्र नागरिकों के लिए खोला जा रहा है।जो कि दिन रात 24घंटे नागरिकों के सुविधा के लिए सहायता पुलिस उपलब्ध रहेगी। जिससे आम जनता को काफी लाभ व मदद मिलेगी।
इस तरह की यह एक सकारात्मक पहल साबित होगी व दन्तेवाड़ा जिले में बढ़ते अपराधों में लगाम कसने में पुलिस को मदद मिलेगी। पुलिस सहायता केंद्र के उद्घाटन अवसर पर दन्तेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार के साथ पहुँचे हुए थे। जहाँ फ़ीता काटकर एसपी ने उद्घाटन किया. इस अवसर नगरपंचायत अध्यक्ष अभिलाष तिवारी भी मौजूद रहे।
पुलिस सहायता केंद्र बढ़ते हुए अपराधों पर लगाम लगाने में बहुत हद तक कारगर साबित होगा ऐसा पुलिस विभाग के आला अफसरों का मानना है। अक्सर प्रार्थी थाने तक पहुँचने में कतराते है। बस स्टैंड में दीगर जिलों के लोग भी बसों सफर करते हुए पहुँचते है। जब उन्हें किसी अपराध का शिकार होना पड़ता है.तो थाने तक पहुचने में भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रक्षित केंद्र में हर वक्त जवान तैनात रहेंगे जो लोगो की समस्याओं का समाधान कर आपराधिक घटनाओं पर भी नजर लगा रखेंगे। जिस तरह से अस्पताल में अक्सर पुलिस सहायता केंद्र मदद के लिए होते है। यह केंद्र भी इसी तरह से आम लोगो की मदद के लिए खोला गया है।