वाहनों की जांच एवं चालानी कार्यवाही के संबंध में बैठक आयोजित कर दिया अवश्यक निर्देश
HNS24 NEWS August 1, 2019 0 COMMENTSरायपुर : छ ग के राजधानी रायपुर की यातायत पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों की विरुद्ध दिनांक 31जुलाई 2019 को कार्यवाही हेतु जारी किए गए दिशा निर्देश से अवगत कराते हुए निम्नानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
निरीक्षक एवं उससे ऊपर स्तर के अधिकारी ही चलानी कार्यवाही कर सकेंगे उनके नीचे के अधिकारियों से c.f. बुक जमा कराया गया एवं चौक चौराहों पर यातायात संचालन व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। चालानी कार्यवाही पूर्णता कैशलेस होगी नगद चालान नहीं काटा जाएगा कैशलेस चालानी कार्रवाई हेतु सभी थानों में स्वाइप मशीन उपलब्ध कराई जाएगी जिसे केवल निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को ही ऑपरेट करने का अधिकार होगा।
रेड लाइट जंप करने वाले व रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों के घर के पते पर हो अधिक से अधिक ई चालान नोटिस जारी की जाए।