रायपुर : दिनांक 31 जुलाई 2019/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर जनचौपाल, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उन्हें समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक पहल का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने रायपुर हांड़ीपारा से कठिनआर्थिक समस्या को लेकर आए सुरेश सोनकर को स्वेच्छानुदान से 10 हजार रूपए की सहायता मंजूर की।
राजनांदगांव के तोतली भर्री से आए श्री रामेश्वर दास मानिकपुरी ने विकलांग पेंशन के लिए आवेदन दिया जिसे मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग को आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित किया।
बलौदाबाजार जिले के जन मानव कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी संस्था दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिये अगरबत्ती और फिनाइल बनाने का प्रशिक्षण दे रही है और उनकी शिक्षा के लिए काम कर रही है । मुख्यमंत्री संस्था के कार्यों की सराहना की। जन मानव कल्याण संघ के प्रतिनिधियों द्वाराअपनी विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने उनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया गया।