November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : दिनांक23 अगस्त 2019 चिदंबरम पर बिना किसी एफआईआर के कार्यवाही को जायज ठहराने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से कांग्रेस ने पूछा है कि भुष्टाचार की कोई भी जांच शुरू होने पर रमन सिंह जी किस मुंह से बदलापुर की बातें करते हैं?

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि बिना किसी एफआईआर के, बिना किसी चार्जशीट के, सिर्फ व्यक्तिगत विद्वेष के तहत की गयी पूर्व गृहमंत्री के खिलाफ सीबीआई की अलोकतांत्रिक अशिष्ट एवं अभद्रतापूर्ण कार्यवाही की पूरे देश में निंदा हो रही है। मोदी सरकार की विद्वेषपूर्ण कार्यवाही से न सिर्फ सीबीआई जैसी संस्थाओं की गरिमा गिरी है बल्कि देश की स्थापित लोकतांत्रिक परंपराओं को भी नुकसान पहुंचा है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह यह न भूलें कि जब सत्ता में थे तब प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल द्वारा मात्र पत्रकारों के समक्ष सीडी लहराने पर एफआईआर और झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ एफआईआर तो न्यायालय के निर्देश पर हो रहा है और ये एफआईआर फोटो खिंचवाने के कारण नहीं बल्कि अनमोल इंडिया चिटफंड कंपनी को संरक्षण देकर चिटफंड कंपनी को विश्वसनीय बताने और चिटफंड कंपनी के काली करतूतों पर पर्दा डालने के कारण किया गया है।

फर्जी चिटफंड कंपनियों के दफ्तरों का शुभारंभ कर फोटो खिंचा-खिंचाकर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, उनकी पत्नी, पुत्र, सरकार के मंत्री एवं भाजपा के बड़े नेताओं के द्वारा जनता के धन की लूट को सरंक्षण दिया गया था। रमन सरकार के संरक्षण में 5000 करोड़ से अधिक का चिटफंड घोटाला हुआ। फर्जी चिटफंड कंपनियों के द्वारा एक करोड़ जनता की गाढ़ी कमाई लूटी गई, चिटफंड घोटाले के कारण 57 जाने गई और आज जब न्यायालय के निर्देशों पर चिटफंड कंपनी में डूबे निवेशकों को न्याय मिल रहा है तब पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह झूठे निराधार आरोप लगा रहे हैं। चिटफंड कंपनियों के लिये रोजगार मेलों का आयोजन में भाजपा सत्ता संगठन के नेता कार्यक्रम में शामिल होते थे। रमन सरकार के द्वारा बकायदा इन कार्यक्रमों के निमंत्रण दिए जाते थे। भाजपाई सरकार इन चिटफंड कंपनियों की साझेदार बन गयी थी और भोली भाली जनता के जीवन की सारी कमाई इन चिटफंड कंपनियों के घोटालों और गड़बड़झाला में लूटा दी।

चिदंबरम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के अभियान की बात कहे जाने पर तीखा पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि जो डॉ. रमन सिंह छत्तीसगढ़ में कोई भी जांच शुरू होने पर बदलापुर-बदलापुर की रट लगाने लगते हैं, वही रमन सिंह जी बिना किसी सबूत, बिना किसी एफआईआर के बिना किसी न्यायिक कार्यवाही के देश के पूर्व गृह मंत्री, वित्त मंत्री और 40 वर्षों से सर्वोच्च न्यायालय के बार के सदस्य रहे पी. चिदंबरम पर कार्यवाही को सही ठहरा रहे हैं। यह डॉ. रमन सिंह और भाजपा के देश में और राज्य के बारे में दोहरे मापदंड उजागर करता है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT