छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय भ्रमण में केन्द्रीय वित्त आयोग के पदाधिकारी रायपुर पहुंचे
HNS24 NEWS July 23, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 23 जुलाई 2019/15वें केन्द्रीय वित्त आयोग के पदाधिकारियों का आज शाम दिल्ली से रायपुर आगमन हुआ। छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय दौरे पर 15वें केन्द्रीय वित्त आयोग के सदस्य अजयनारायण झा, डॉ. अनूप सिंह, डॉ. अशोक लाहिड़ी और डॉ. रमेशचंद्र आज शाम रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट आगमन पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन, छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के पदाधिकारीगण और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया।आयोग के अध्यक्ष के नेतृत्व में वित्त आयोग राज्य में चलाए जा रहे विकास कार्यो की जानकारी लेंगे और क्षेत्र में भी इसका अवलोकन करेंगे। वे राज्य की भौगोलिक, सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, राजनैतिक आदि परिदृश्यों की जानकारी लेंगे। साथ ही राज्य के विकास में रूकावट या बाधा बन रहे तथ्यों से भी अवगत होंगे।
पंचायती राज संस्थाओं और नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे, जिसमें प्रतिनिधियों के विचार सुने जाएंगे। इसके अलावा राज्य के विभिन्न राजनितिक दलों से वित्त आयोग के सदस्य मिलेंगे। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ’नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी’ के क्रियान्वयन का अवलोकन क्षेत्र में करेंगे। वे सिरपुर के पुरातात्विक महत्व के स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। केन्द्रीय वित्त आयोग के सदस्य मंत्रालय में मुख्यमंत्री एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकर खनिज, वन, आवास एवं पर्यावरण, वाणिज्यकर (जीएसटी), उद्योग, स्मार्टसिटी, नवा रायपुर का भ्रमण तथा उससे संबंधित जानकारी लेंगे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल