February 1, 2025
  • 7:46 pm केंद्रीय बजट भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
  • 6:16 pm खाद सब्सिडी, खाद्य सब्सिडी, मनरेगा के बजट में कटौती अव्यवहारिक है,अन्याय है : सुरेंद्र वर्मा
  • 6:00 pm छत्तीसगढ़ से कुंभ के लिए चलाया जाएगा स्पेशल ट्रेन
  • 5:21 pm 12 नक्सलियों के जान जाने की खबर , रुक रुक कर जमकर हो रही है फायरिंग : गंगालूर
  • 3:10 pm आम बजट 2025 देश के खुशहाली का बजट: सांसद बृजमोहन

रायपुर : छत्तीसगढ़ नक्सली पीड़ित राज्य कहलाता है, डबल इंजन की सरकार का दावा है कि कोटक महिंद्र वाले 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्तह जाएगा है, इससे पहले एक बार फिर से नक्सली बौखलाई हुए हैं। सुरक्षा बल और नक्सली के बीच एक बार फिर से जमकर मुठभेड़  शुरू हो गई है।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक रुक कर फायरिंग जारी है। सुबह करीब 8:30 बजे से दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। सूत्रों की माने तो इस फायरिंग में अभी तक कुल 12 नक्सलियों के जान जाने की खबर आ रही है ।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा कैडर मौजूद है। इस इनपुट के आधार पर बीजापुर से DRG, STF और कोबरा 202 के साथ CRPF 222 बटालियन के जवानों को संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन पर भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने माओवादियों के बड़े कैडर को जंगल में घेर रखा है। मुठभेड़ की पुष्टि बस्तर IG सुंदरराज पी ने की है।

सर्चिंग पर निकले थे जवान, माओवादियों ने जवानों को देख की फायरिंग शुरू, मुठभेड़ अभी भी जारी

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवान शनिवार सुबह जब गंगालूर के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले , तो माओवादियों ने जवानों को देख उन पर फायरिंग शुरू कर दी । जवानों ने भी माओवादियों की फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब दिया। बस्तर आईजी सुंदरराज पी के मुताबिक मुठभेड़ अभी भी जारी है । मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा और माओवादियों को कितना नुकसान हुआ यह सर्च ऑपरेशन के बाद ही साफ हो सकेगा।

10 दिन पहले ही गरियाबंद में माओवादियों के खिलाफ हुआ तब अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 16 नक्सली हुए थे ढ़ेर

इससे पहले 20 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में माओवादियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया गया था. जिसमें नक्सलियों का बादशाह चलपती मारा गया,यह मुठभेड़ करीबन 80 घंटे चली थी, जिसमें 16 नक्सली मारे गए थे। मरने वालों में इनामी नक्सली चलपटी सहित 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का मेम्बर और 1 करोड़ का इनामी नक्सली चलपति भी शामिल था।

इसी बीच आज बीजापुर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी किया है जिसमें बताया गया कि कई नक्सली मारे जाने की खबर है. उसके बाद एक और विज्ञप्ति जारी किया जिसमें 8 नक्सली मारे जाने की sp ने दी.

  • ⚫ दिनांक 31/01/2025 को थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थी l
  • ⚫अभियान के दौरान आज प्रातः 08.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।
  • ⚫विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा।
  • ⚫क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है 
  • दिनांक 31/01/2025 को थाना गंगालूर क्षेत्र में डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम प्रतिबंधित माओवादी संगठन अंतर्गत पश्चिम बस्तर डिवीजन के सशस्त्र माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर माओवादी विरोधी अभियान के लिए निकली थीl

    ⚫अभियान के दौरान आज प्रातः 08.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई।

    ⚫ मुठभेड़ के बाद अब तक सर्चिंग में 08 नक्सलियों के शव बरामद l

    ⚫नक्सली ठिकानों से INSAS राइफल, BGL Launcher सहित कई हथियार बरामद l

    ⚫मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना l

    ⚫क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है ।

    ⚫विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT