रायपुर : दिनांक 07अक्टूबर 2019, आज कांग्रेस के राजीव भवन में मंत्री मो. अकबर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम लोग समीक्षा कर चुके हैं, यदि पूरा मामला मकानों की दर कम करना है तो कैबिनेट की बैठक में लेकर जाना होता है। जो मकान बनकर तैयार हैं और नहीं बिक पा रहे हैं,दर में कमी होना चाहिए, लेकिन कितना कम करनी है यह कैबिनेट की बैठक में तय किया जाएगा।
पेड़ों की कटाई को लेकर मंत्री अकबर ने सीतानदी मामले में कहा कि वन विभाग की टीम गई हुई है, वहां पर 2008 से लगातार पेड़ों की कटाई चल रही है। छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर है, उसके बाद ओडिशा बॉर्डर लगता है। छत्तीसगढ़ के तरफ घनी आबादी नहीं है, ओड़िशा के तरफ घनी आबादी है। वहां से कुछ लोगों ने आकर पेड़ काटकर खेती करने का प्रयास किया। कुछ लोगों ने वहां खेती करना भी चालू किया। जानकारी मिलते ही तत्काल टीम को वहां भेजा गया, काफी दुर्गम इलाका है। पहुंच मार्ग कठिन है, नदी और पहाड़ दोनों पार करना पड़ता है। उस पार जाने के बाद देखा गया कि कुछ लोगों ने झोपड़ी बना लिए हैं। 29 लोगों को जेल भेजा गया, इसी तरह 2 दिन पहले 3 लोगों को और जेल भेजा गया। टीम वहां पर सतत निगरानी कर रही है,बड़ी कार्रवाई आगे करने जा रहे हैं।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म