January 16, 2025
  • 8:49 pm छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ने का लाभ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को : मुख्यमंत्री साय
  • 8:45 pm ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों को मिले नए चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक
  • 7:45 pm श्रम मंत्री देवांगन 17 जनवरी को प्रदेश के श्रमिकों को लगभग 28.41 करोड़ रूपए के सामग्री करेंगे वितरित
  • 6:19 pm लोरमी के किसानों की भुगतान संबंधी समस्या सुन डिप्टी सीएम साव ने निराकरण के लिए एसडीएम को किया निर्देशित
  • 6:07 pm वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें अवश्य पालन – मुख्यमंत्री साय

राजनांदगांव : थाना बसंतपुर राजनांदगांव पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी व 02 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को किया गिरफ्तार।

प्रकरण में झपटमारी किये मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल स्कूटी क्रमांक सी0जी0/04/एच0जेड/5499 को पुलिस द्वारा किया जप्ती।

घटना का संक्षिप्त विवरण

इस प्रकार है कि प्रार्थी रघुनंदन लाल साहू पिता शोभित राम साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम खपरी चमार, थाना घुमका जिला राजनांदगांव का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.01.2025 के लगभग शाम 04ः00 बजे नंदई चौक के पास स्थिति पेट्रोल पंप के पास अपने मोबाईल से बात कर रहा था तभी लाल काला रंग की स्कूटी जैसे मोटर सायकल में 03 लडके सवार होकर आये और इसके हाथ में रखे विवों कंपनी का मोबाईल को झपटमारी कर भाग गये। रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 26/25 धारा 304, 3(5) भारतीय न्याय संहिता पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्व होने के बाद से मोहित गर्ग (भा0पु0से0) पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं राहुल देव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव एवं पुष्पेन्द्र नायक नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी, कि मुूखबीर के सूचना के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू पिता नंदलाल साहू उम्र 21 साल निवासी लखोली नगर, संजय नगर थाना कोतवाली, घटना दिनांक को नंदई स्थित पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति से अपने 02 नाबालिक साथियो के साथ मिलकर एक नग विवो कंपनी का मोबाईल झपटमारी करना कबूल किया तथा आरोपी रोशन उर्फ मोनू साहू से झपटमारी किये गये एक नग विवो कंपनी का मोबाईल तथा विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक से घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल लाल काला रंग स्कूटी क्रमांक सी0जी0/04/एच0जेड/5499 जप्त कर किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, उनि. देवादास भारती, सउनि. जीवराज रावटे , आरक्षक मोहसीन खान एवं सुनील ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT