January 16, 2025
  • 8:49 pm छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ने का लाभ ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री सहित पूरी अर्थव्यवस्था को : मुख्यमंत्री साय
  • 8:45 pm ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला अस्पतालों को मिले नए चिकित्सा अधिकारी व विशेषज्ञ चिकित्सक
  • 7:45 pm श्रम मंत्री देवांगन 17 जनवरी को प्रदेश के श्रमिकों को लगभग 28.41 करोड़ रूपए के सामग्री करेंगे वितरित
  • 6:19 pm लोरमी के किसानों की भुगतान संबंधी समस्या सुन डिप्टी सीएम साव ने निराकरण के लिए एसडीएम को किया निर्देशित
  • 6:07 pm वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें अवश्य पालन – मुख्यमंत्री साय

*डिप्टी सीएम अरुण साव लोरमी अपडेट*

*किसानों की समस्या सुन तुरंत एसडीएम को निराकरण के लिए निर्देशित किया उप मुख्यमंत्री साव ने*

*लोरमी के किसानों की भुगतान संबंधी समस्या सुन डिप्टी सीएम साव ने निराकरण के लिए एसडीएम को किया निर्देशित*

उप मुख्यमंत्री  अरुण साव आज लोरमी के दौरे पर है। इस दौरान नगर के लोगों से मेल मुलाकात के दौरान मानस भवन के पास किसानों ने भेंट कर अपनी समस्याएं बताई। उन्होंने कहा कि, सहकारी बैंक से धान खरीदी के भुगतान में दिक्कत हो रही है।

रायपुर  : साव ने किसानों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्या का तत्काल समाधान होगा। इसके बाद उन्होंने मौके पर ही एसडीएम को निर्देशित किया कि ,किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उनकी समस्या को प्राथमिकता में लेकर समाधान करना होगा और निराकरण कर मुझे रिपोर्ट करें।

डिप्टी सीएम साव ने किसानों की समस्या का प्राथमिकता से समाधान करने के लिए जिले के कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को भी लोरमी बुलाकर निराकरण के लिए निर्देशित किया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT