January 16, 2025
  • 11:57 pm ःः प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15.01.2025 जिला राजनांदगांव:ः 👉🏿 बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही । 👉🏿 वर्ष 2018 – 2019 से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी 👉🏿 रायपुर शहर से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार। 👉🏿 थाना बसंतपुर पुलिस ने अलग-अलग 10 मामले के 02 स्थायी वारंटियों एवं अलग-अलग 04 मामले के 02 गिरफ्तारी वारंटी को भेजा जेल  नाम वारंटी – 1. रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव। 2 विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव । 3 हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। –00– पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमान दीपक कुमार झॉ, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे, स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर। माननीय न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19, 1349/19, 1682/19, 2621/19, 466/21 , 1694/21, 542/21, 2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 09 मामले स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 337/20, 2514/23, 2513/23 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकडा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूनम कुलदीप एवं राजश्री मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
  • 11:51 pm आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 23/2025 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्व
  • 11:47 pm आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया
  • 10:47 pm ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में असफल डिप्टी सीएम अरुण साव इस्तीफा दे : सुरेंद्र वर्मा 
  • 10:42 pm बूथ,मंडल जिलाध्यक्ष का समय से चुनाव ,रिकॉर्ड तोड़ सदस्यता अब होगा 17 को प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा:खूबचंद पारख
  • थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव दिनांक 15-01-2025
  •  थाना बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही ।
  • आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 23/2025 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्व किया गया है ।
  •  32,00,000/ लाख रूपये की छलपूर्वक धोखाधडी करने वाला आरोपी विवेक बेलवाला को थाना बसंतपुर द्वारा 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार।
  •  आरोपी प्रार्थी को जमीन रजिस्ट्री कराने के नाम पर वर्षो तक घुमाता रहा

प्रार्थी के 4025 वर्गफिट परिसर को अनावेदक बैंक में बंधक होने की स्थिति में आवेदक को विकय करने का सौदा कर बैंक से व्यावसायिक परिसर को ऋण मुक्त कराने का व बैंक को देने वाली देय राशि के संबंध में सेटलमेंट कार्यवाही चलने की ईकरारनामा में उल्लेखित कर आवेदक से कुल 32,00000/रू लेकर छल पूर्वक धोखाधडी करना ।

👉🏿 बेलसन्स इंटरप्राइजेस के प्रोपाइटर विवेक बेलवाला पिता स्व0 श्री हर्षद बेलावाडा निवासी कामठी लाईन वार्ड न0 27 राजनांदगांव जिला राजनांदगांव।

👉🏿 आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।

 प्रार्थी दीपक तोतवानी पिता स्व. मोतीलाल तोतवाली उम्र 31 वर्ष निवासी लालबाग सिंधी कॉलोनी गली नं. 03 के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र पर आवेदक के कथन एवं संलग्न दस्तावेजों के अध्ययन से यह पाया गया कि अनावेदक विवेक बेलावाल पिता हर्षद बेलावाल निवासी कामठी लाईन राजनांदगांव ने स्थानीय उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक प्रयोजनार्थ स्थाई लिज पर आबंटित परिसर इंडट्रियल एरिया राजनांदगांव में स्थित है। जिसमें बेलसंस इंटर प्राईजेस के नाम पर अनावेदक विवेक बेलावाल व्यावसाय संचालित कर रहा था, जिसका कुल रकबा 4025 वर्गफिट है को अनावेदक बैंक में बंधक होने की स्थिति में आवेदक को विकय करने का सौदा कर बैंक से व्यावसायिक परिसर को ऋण मुक्त कराने का व बैंक को देने वाली देय राशि के संबंध में सेटलमेंट कार्यवाही चलने की ईकरारनामा में उल्लेखित कर आवेदक से कुल 32,00000/रू लेकर दिनांक 17.03.2021 को विक्रय पक्का सौदा कब्जा सहित एवं मुख्त्यारनामा लेख किया, किन्तु ईकरारनामा पक्का सौदा तथा मुख्त्यारनामा विलेख के अनुरूप अनावेदक द्वारा बैंक में ऋण अदायगी नहीं किया जिसके फलस्वरूप बैंक के द्वारा सौदाकृत व्यावसायिक भूखंड एवं उसमें बने शेड को नीलामी कर दिया गया। इस तरह अनावेदक विवेक बेलावाल के द्वारा आवेदक दिपक तोतवानी से प्रथम दृष्टिया 32,00000/रू छलपूर्वक प्राप्त कर धोखाधड़ी करना पाया जाना जो अपराध धारा 420 भादवि. का घटित होना पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामला पंजीबद्ध होने के बाद श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन एव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के दिशा निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार कर पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी रायपुर मे है कि सूचना मिलने पर तत्काल गठित टीम को रवाना कर आरोपी बेलसन्स इंटरप्राइजेस के प्रोपाइटर विवेक बेलवाला पिता स्व0 श्री हर्षद बेलावाडा निवासी कामठी लाईन वार्ड न0 27 राजनांदगांव जिला राजनांदगांव को पुलिस हिरासत मे लेकर थाना बसंतपतुर लाकर पुछताछ किया गया जिसने अपराध करना स्वीकार करने पर आरोपी को विधिवत गिर0 कर मान0 न्यायालय मे रिमाण्ड पर भेजा गया

उक्त् कार्यवाही मे निरीक्षक एमन साहू, उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव , बी-9 पेट्रोलिंग आर0 प्रवीण मेश्राम की भूमिका सराहनीय रही।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT