बूथ,मंडल जिलाध्यक्ष का समय से चुनाव ,रिकॉर्ड तोड़ सदस्यता अब होगा 17 को प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा:खूबचंद पारख
HNS24 NEWS January 15, 2025 0 COMMENTS- रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा आगामी 17 जनवरी को होगी। इसके लिए कल 16 जनवरी को शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन होगा। यह जानकारी प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी खूबचंद पारख ने दी और बताया कि प्रदेश अध्यक्ष पद का निर्वाचन सम्पन्न कराने भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े विशेष तौर पर सम्मिलित होने आ रहे हैं। श्री तावड़े के साथ ही भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन और चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल भी निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान राजधानी में रहेंगे।
भाजपा प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी पारख ने कहा कि पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी सितम्बर-2024 से संगठन महापर्व मनाया गया, जिसमें पहले सदस्यता महाअभियान चलाया गया। छत्तीसगढ़ भाजपा को 60 लाख सदस्यता का जो लक्ष्य केंद्रीय नेतृत्व ने दिया था, उस लक्ष्य को अर्जित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय के मार्गदर्शन में भाजपा सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, भाजपा व सभी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों-कार्यकर्ताओं व समस्त जनप्रतिनिधियों ने परिश्रम की पराकाष्ठा करके इस अभियान को सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बनाया। सदस्यता अभियान में समाज के हर वर्ग और सुदूर क्षेत्रों तक पहुँचकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा के इस ऐतिहासिक संगठन महापर्व सक्रिय सदस्यता अभियान भी युद्धस्तर पर चला। पारख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों व योजनाओं के साथ श्री मोदी के नेतृत्व के प्रति जन आकर्षण के चलते भाजपा ने छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान में इतिहास रचा और पूरे प्रदेश की 35 प्रतिशत आबादी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, जो भाजपा की लोकप्रियता, भाजपा के प्रति अटूट जन-विश्वास का प्रमाण है।
भाजपा प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी पारख ने बताया कि सदस्यता महाअभियान के बाद संगठन चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसके तहत सबसे पहले बूथ कमेटियों का गठन कर बूथ अध्यक्ष बनाए गए। बूथों के बाद मंडल अध्यक्ष की घोषणाएँ हुई। इसके बाद सारे 36 संगठन जिलों में जिला अध्यक्ष भी घोषित कर ले गए। अब आगामी 17 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन होने जा रहा है। इसके लिए 16 जनवरी की शाम 5 से 7 बजे तक नामांकन जमा होगा। श्री पारख ने कहा कि संगठन महापर्व के दौरान चले सदस्यता अभियान और बूथ से लेकर जिला अध्यक्ष तक की चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन की दिल्ली में हुई समीक्षा बैठकों में भी बहुत ज्यादा प्रशंसा हुई है।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- ःः प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 15.01.2025 जिला राजनांदगांव:ः 👉🏿 बसंतपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर बड़ी कार्यवाही । 👉🏿 वर्ष 2018 – 2019 से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी 👉🏿 रायपुर शहर से स्थायी वारंटियों को किया गया गिरफ्तार। 👉🏿 थाना बसंतपुर पुलिस ने अलग-अलग 10 मामले के 02 स्थायी वारंटियों एवं अलग-अलग 04 मामले के 02 गिरफ्तारी वारंटी को भेजा जेल नाम वारंटी – 1. रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव। 2 विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव । 3 हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। –00– पुलिस महानिरीक्षक, श्रीमान दीपक कुमार झॉ, राजनांदगांव रेंज, राजनांदगांव एवं पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में शहर के असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिस तारतम्य में राजनांदगांव शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे, स्थायी वारंटी को विशेष अभियान चला कर, गिरफ्तार किया गया है। जिस तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक, श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर। माननीय न्यायालय से जारी अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामलों में विगत वर्ष 2019 से लगातार फरार चल रहे स्थायी वारंटी को पता तलाश कर, गिरफ्तार किया गया। जिसका प्रकरण क्रमांक 1347/19, 1349/19, 1682/19, 2621/19, 466/21 , 1694/21, 542/21, 2149/21, 1690/21 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में रवि गुप्ता पिता प्रकाश गुप्ता उम्र लगभग 50 साल निवासी इंदिरा नरगर, पानी टंकी के सामने थाना बसंतपुर का जारी अलग-अलग 09 मामले स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 337/20, 2514/23, 2513/23 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट 03 गिरफ्तारी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2704/2018 अंतर्गत धारा 138 एन0आई0एक्ट के मामले में आरोपी विवेक बेलावाला पिता स्व0 हर्षद बेलावाला, निवासी कामठी लाईन, राजनांदगांव का जारी स्थायी वारंट। माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 4703/24 अंतर्गत धारा 34(1) आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी हरिश कुमार साहू पिता स्व0 राकेश साहू निवासी बसंतपुर , थाना बसंतपुर। उपरोक्त स्थायी वारंटी वर्ष 2018-2019 से फरार चल रहे थे। जिसका पता तलाश के दौरान मुखबीर से सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु तुरंत टीम रवाना किया गया। जहॉ पर टीम द्वारा वारंटियो का पता तलाश कर पकडा गया। इस प्रकार थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 10 स्थायी वारंट एवं 04 गिरफ्तारी वारंट तामील कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू, थाना प्रभारी बसंतपुर, प्र0आर0 दीपक जायसवाल, आरक्षक प्रवीण मेश्राम, म0आर0 पूनम कुलदीप एवं राजश्री मरकाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही
- आरोपी के विरूध थाना बसंतपुर मे अप0क्र0 23/2025 धारा 420 भादवि अपराध पंजीबद्व
- आरोपी को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया
- ओबीसी आरक्षण की रक्षा करने में असफल डिप्टी सीएम अरुण साव इस्तीफा दे : सुरेंद्र वर्मा
- बूथ,मंडल जिलाध्यक्ष का समय से चुनाव ,रिकॉर्ड तोड़ सदस्यता अब होगा 17 को प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान होगा:खूबचंद पारख