January 12, 2025
  • 6:40 pm भारतीय जनता पार्टी का मूल चरित्र ही आरक्षण विरोधी है : भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री
  • 5:08 pm निहारिका क्षेत्र को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात, उद्योग मंत्री ने 1.90 करोड़ के सबस्टेशन का किया भूमिपूजन
  • 5:04 pm भाजपा सरकार ने 10 लाख से ज्यादा मनरेगा मजदूरों का नाम काट दिया, लाखों महिलाओं का महतारी वंदन बंद
  • 5:02 pm कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर आरंग में गुरु खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत
  • 4:38 pm राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री  अरूण साव और वन मंत्री केदार कश्यप हुए शामिल

बीजापुर (छत्तीसगढ़) : दिनांक 12/01/2025,थाना गंगालूर, ,प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के साथ गंगालूर बद्देपारा मार्ग पर IED प्लांट करते 03 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार, कब्जे से विस्फोटक सामग्री बरामदl

थाना गंगालूर एवं डीआरजी की संयुक्त कार्यवाहीl

दिनांक 10/01/2025 को डीआरजी की टीम थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत मेटापाल से गश्त सर्चिंग कर वापस आ रही थी। गंगालूर एवं बद्देपारा के मध्य कुछ संदिग्ध व्यक्ति मार्ग पर दिखे, जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे।

संयुक्त पार्टी द्वारा घेराबंदी कर संदिग्धों को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम :-
1. सुक्कु अवलम (जनमिलिशिया सदस्य) पिता मंगल अवलम उम्र 30 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीड़िया गोटटोड़पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर।
2. बदरू अवलम (जनमिलिशिया सदस्य) पिता पोदिया अवलम उम्र 25 वर्ष निवासी निवासी पीड़िया गोटटोड़पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर।

3. उरसा मंगू ऊर्फ मंगरा (जनमिलिशिया सदस्य) पिता बुधु उरसा उम्र 32 वर्ष जाति मुरिया निवासी पीड़िया गोटटोड़पारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर

पकड़े गए संदिग्धों की तलाशी में पास रखे थैला से 01 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, बिजली का तार एवं बैटरी बरामद किया गया। जो गंगालूर- बददेपारा के मध्य रोड पर गडढा कर IED प्लांट करने की तैयारी में थे। पूछताछ पर सभी ने उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में कोई वैध दस्तावेज दस्तावेज नही होना बताये।

मौके पर उपरोक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुऐ बरामद सामग्री कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT