एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान’ को लेकर अब्दुल कलाम वार्ड में हुई बैठक
HNS24 NEWS December 12, 2024 0 COMMENTSजगदलपुर : सर्व हिन्दु समाज के द्वारा राष्ट्र हित को ध्येय में रखते हुए जन-जन में जागरण निमित्त एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान संबंधी चिंतन-मनन की प्रक्रिया वन-टू-वन वार्ड स्तर पर जारी है। धर्मांतरण जैसे विचारों को लेकर मतभेद के मध्य लोक चेतना को जागृत करने संबंधी नवाचार के साथ ‘एक घंटा राष्ट्र के नाम’ अभियान के विस्तार के बाद से वार्ड स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।
इस कड़ी में बुधवार को अभियान के सदस्यों ने अब्दुल कलाम वार्ड में सघन जनसंपर्क के बाद बैठक का आयोजन कर राष्ट्रहित में चिंतन मनन किया। इस दौरान वार्डवासियों में एक घण्टा राष्ट्र के नाम अभियान को लेकर भारी उत्साह दिखा।
एक घंटा राष्ट्र के नाम अभियान के समन्वयक एल. ईश्वर राव ने वार्डवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रहित में एक घंटे का समय निकाल कर आमजन में जनजागृति लाने के लिए प्रेरित करें। धर्मांतरण सहित देश हित के अन्य मुद्दों पर गंभीरता से चिंतन मनन कर एकजुटता पूर्वक आवश्यक कदम उठाये जायें। इसके लिये उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भूमिका तय करते हुए पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की बात कही।
श्री एल. ईश्वर राव ने अब्दुल कलाम वार्ड के सभी लोगों को हिंदू धर्म के प्रति और समूचे राष्ट्र के प्रति एकजुट होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर सुनील दास, विजय भारत, निर्मल देवांगन, निर्मल यादव, धर्मेंद्र पांडे, मुकेश शर्मा, रवि शर्मा, सुभाष राय, बबला यादव, संजय चौहान, संतोष पांडे सहित भारी संख्या में अब्दुल कलाम वार्ड के वार्डवासी उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
R.O.No: 13073/116
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
RO.No: 13047/85
Recent Posts
- डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है काम : शिवराज सिंह चौहान
- केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने असम दौरे के दूसरे दिन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का जायजा लिया
- नगरीय निकाय चुनाव में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण की व्यवस्था जनसंख्या के आधार पर हुई : उप-मुख्यमंत्री अरुण साव
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार हो रहा है विस्तार
- भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) द्वारा पटियाला में राष्ट्रीय गतका में भाग लेने छत्तीसगढ़ की टीम रवाना