January 16, 2025
  • 6:19 pm लोरमी के किसानों की भुगतान संबंधी समस्या सुन डिप्टी सीएम साव ने निराकरण के लिए एसडीएम को किया निर्देशित
  • 6:07 pm वाहन चलाते समय यातायात नियमों का करें अवश्य पालन – मुख्यमंत्री साय
  • 5:50 pm कवासी लखमा ने विष्णु सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर किया इसलिये ईडी ने उन पर कार्यवाही किया – भूपेश बघेल
  • 5:36 pm गाडी संख्या 12130 आजाद हिन्द एक्सप्रेस से दुर्ग रासमड़ा स्टेशन के मध्य एक यात्री का बैग गिर गया जिसे रेल सुरक्षा बल पोस्ट राजनांदगांव ने खोज कर यात्री को सुपुर्द किया
  • 5:27 pm थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा प्रार्थी से मोबाईल छीन कर भागने वाले 01 आरोपी व 02 विधि के विरूद्व संघर्षरत् बालक को किया गिरफ्तार

रायपुर- इस प्रकार है कि दिनांक 05.12.2024 को प्रार्थी विजय कुमार साहू ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शशिकांत सुखदेवे के द्वारा अवंति विहार रायपुर में जमीन दिलाने के नाम पर इनसे ब्याना रकम 09,00,000/- रूपये लेकर जमीन न दिलाकर धोखाधड़ी किया है की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर  डॉ० संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  लखन पटले, तथा नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर केशरीनंदन नायक, के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतू थाना खम्हारडीह को निर्देशित किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी शशिकांत सुखेदेवे को पता तलाश करने पर अपने निवास स्थान मे मिला जिसे हिरासत में लेकर थाना लाया गया आरोपी से पूछताछ करने पर प्रार्थी को अवंति विहार रायपुर मे जमीन दिलाने इकरारनामा तैयार कर ब्याना रकम 09,00,000/- रूपये लेना बताया एवं जमीन नही दिलाना बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना पण्डरी रायपुर एवं थाना सरस्वती नगर रायपुर में भी धोखाधड़ी के मामला पंजीबद्ध है आरोपी शशिकांत सुखदेवे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त किया गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी खम्हारडीह निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा, प्र.आर. 353 देवेन्द्र ध्रुव, आर0- 2157 अखिलेश साहू, आर०- 1200 मुकेश वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आरोपी का नाम पता-
शशिकांत सुखदेवे पिता नीलकंठ सुखदेवे उम 55 साल निवासी 78, एस.एम, कैपिटल होम्स, सडडु थाना विधानसभा जिला रायपुर छ.ग.

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT