November 25, 2024
  • 2:22 pm पूरे विश्व के लिए आदर्श है ‘सहकार से समृद्धि’ का भारतीय दर्शन : अमित शाह
  • 2:15 pm स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया मनेंद्रगढ़ के धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण
  • 12:48 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 12:28 pm जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा

संभल :सम्भल तहसील क्षेत्र में इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद किये गये. कल तहसील क्षेत्र में सारे स्कूल कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं…

संभल शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी हिंसा.दो लोगो के मौत की पुष्टि.लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले दागे गए.भयंकर पत्थर बाज़ी.दर्जनों वाहन तोड़े गये.कुछ जलाये गये.कई पुलिस वाले घायल.संभल के उपद्रव में मारे गए दोनों युवकों के शव अस्पताल से उनके घर ले जाए गए हैं. बताया जा रहा है कि इन *दोनों की मौत उपद्रवियों द्वारा छतों से की गई फायरिंग में हुई है.

मृतकों के नाम नईम व नोमान बताएं जा रहे हैं. दो मौतों के बाद तनाव एकबार फिर से बढ़ गया है और कई क्षेत्रों में रुक-रुक कर पथराव हो रहा है. मुरादाबाद के कमिश्नर भी संभल पहुंच गए हैं, जबकि डीआईजी डीएम एवं एसपी पहले से ही भारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं.
खबर है कि करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें 2 महिलाएं भी बताईं जा रहीं है. आसपास के जिलों से भी फोर्स को संभल भेजा गया है. एक सीओ सहित कई पुलिसकर्मी भी पथराव में घायल हुए हैं.

संभल : जामा-मस्जिद के दौरान पथराव-आगजनी का मामला

CO अनुज चौधरी के पैर में लगी गोली

SHO संभल के पैर में गन इंजरी

SP और DM भी पत्थरबाजी में हुए घायल

30 से ज्यादा पुलिसवाले पथराव में घायल

संभल में विवादित मस्जिद और हरिहर मंदिर से जुड़े मामले में हिंसा के दौरान छत से की गई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। पथराव से करीब एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। कमिश्नर मुरादाबाद अंजनेय कुमार ने कहा कि ड्रोन और वीडियो कैमरे की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT