November 25, 2024
  • 11:31 pm मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
  • 5:22 pm  ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
  • 3:26 pm अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय
  • 3:14 pm मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
  • 3:09 pm युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर : दिनांक 4 जुलाई 2019 को कल राजधानी रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण एवं सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए जाने हेतु जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार रायपुर में सुबह 11:00 बजे आयोजित की गई! बैठक की अध्यक्षता भारती दाशन कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला रायपुर आरिफ शेख उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर ने की बैठक में संयुक्त परिवहन आयुक्त  डी रविशंकर  अविनाश भोई उपायुक्त नगर पालिक निगम रायपुर  एमआर मंडावी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर  पुलक भट्टाचार्य क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जिला रायपुर  सतीश ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर के अतिरिक्त नगर पालिक निगम रायपुर, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण, टाउन एंड कंट्री प्लैनिंग, स्मार्ट सिटी लिमिटेड अटल नगर विकास प्राधिकरण, स्कूल शिक्षा, विभाग चिकित्सा विभाग परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग से अधिकारीगण उपस्थित हुए!

बैठक के दौरान सभी विभागों को सड़क दुर्घटनाओं के कारण एवं निदान के उपाय किए जाने के निर्देश दिए गए

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण बैठक में जिला रायपुर अंतर्गत गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों में 9 वृहत दुर्घटना जन्य स्थल (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हांकित कर आवश्यक सुधार कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया!
इसके अतिरिक्त रिंग रोड पर टाटीबंध चौक से मंदिर हसौद तक प्रकाश व्यवस्था के साथ आवश्यक संकेतक बोर्ड लगाने, महानदी पुल आरंग से टाटीबंध चौक तक नेशनल हाईवे पर 3 फीट कंक्रीट सीमेंट रोड डिवाइडर निर्माण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया!

नगर पालिक निगम रायपुर 01. शहर के भीतर स्थापित रोटरी/आईलैंड जिसके कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होता है उन्हें रोड किनारे स्थापित कर सुगम यातायात व्यवस्था निर्माण करना!
02. शहर के व्यस्ततम क्षेत्रों में ठेला खोमचा लगाकर व्यवसाय करने वाले तथा दुकान के बाहर सामान निकालकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों के विरूद्ध अतिक्रमण कार्यवाही लगातार जारी रखना!
03. शहर के भीतर वाहनों के पार्किंग हेतु उपर्युक्त स्थान निरीक्षण कर पार्किग स्थल का निर्माण करना!
04. शहर के भीतर प्रमुख मार्गों में यातायात को बाधित करते सब्जी बाजारों के लिए उपयुक्त स्थान तलाश कर सब्जी बाजार का विस्थापन करना!
05. शहर के चारों ओर कांजी हाउस का निर्माण कर शहर के भीतर प्रमुख मार्गों पर घूमने वाले आवारा मवेशी पशुओं को पकड़कर कांजी हाउस में भेजना

स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर राजधानी के सभी चौक चौराहों को सीसीटीवी कैमरे से सिक्योर करना,
सभी मार्गों पर रोड मार्किंग एवं चौक चौराहों पर स्टॉप लाईन जेबरा क्रॉसिंग लाइन खींचना,
सिटी बस एवं ऑटो के लिए स्टैंड का निर्माण करना

छत्तीसगढ़ रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड एक्सप्रेसवे नव निर्मित एक्सप्रेसवे में संकेतक बोर्ड स्पीड लिमिट बोर्ड नो पार्किंग रॉन्ग साइड हेल्पलाइन आदि संकेतक बोर्ड लगाना,
एक्सप्रेस वे में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाइट लगाया जाना, अत्यधिक यातायात दबाव वाले क्षेत्र शंकर नगर देवेंद्र नगर फुंडहर एवं माना जंक्शनो में यातायात के सुचारू संचालन हेतु विद्युत सिग्नल लगाना, एक्सप्रेसवे सर्विस लेन को वनवे किया जाना!

स्कूल एवं शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं का परिवहन करने वाले स्कूल बसो में माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कराना,
सभी बसों में सीसीटीवी कैमरा एवं महिला परिचायिका रखना अनिवार्य करना!

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल शहर के भीतर यातायात में बाधक ट्रांसफार्मर एवं विद्युत पोल को चिन्हांकित कर रोड के किनारे स्थापित कर यातायात सुगम बनाना

परिवहन विभाग रायपुर डीजल पैट्रोल ऑटो के स्थान पर ई रिक्शा को प्रोत्साहित करना!
रिंग रोड पर अवैध रूप से नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी कर सड़क दुर्घटना की स्थिति पैदा करने वाले भारी वाहन ट्रक ट्रेलर पर अभियान कार्रवाई कर चालकों का लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही कर रिंग रोड की यातायात को सुगम सुरक्षित किया जाना

जिले में संचालित स्कूली बसों का मेकेनिकल जांच शिविर लगाना तथा बिना जांच के संचालित वाहनों पर औचक निरीक्षण कर कार्रवाई करना! आदि निर्देशो का पालन कर 15 दिवस के पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु समय सीमा निर्धारित किया गया!

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT