November 22, 2024
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को
  • 6:00 pm आरंग में भाजपा का दीपावली मिलन समारोह आज

रायपुर।भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (BSPS) के प्रदेश अध्यक्ष गंगेश द्विवेदी ने कहा कि “नितिन चौबे जी के यादों को हमेशा के लिए अविस्मरणीय बनाने के लिए भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रदेश ईकाई हर वर्ष उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान देगा। अगले वर्ष से श्री चौबे की पुण्यतिथि पर पुरस्कार की घोषणा होगी। उससे पहले श्री चौबे के जन्मदिवस के दिन से पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि चौबे जी के सपनों को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर प्रयासरत रहेंगे। उनका सपना था कि पत्रकारों का परिवार एकजुट रहे और सभी के सुख-दुख में शामिल हो।”श्री द्विवेदी ने आगे कहा, “नितिन भाई पत्रकारिता को सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जीवन मानते थे। उनका सपना था कि हर पत्रकार और उसका परिवार समाज में अपनी पहचान बनाए।”

प्रेस क्लब रायपुर के सभाकक्ष में मंगलवार को वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके BSPS राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय, BSPS राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन और राजधानी के प्रमुख पत्रकारों ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

BSPS राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पांडेय ने कहा कि नितिन पत्रकार साथियों के साथ हमेशा मज़बूती से खड़े रहते थे। नितिन चौबे मेरा बेटे के सामान था, और एक बाप को आपने बेटे को कंधा देना दुनिया में सबसे बड़ा दुख होता है। नितिन पत्रकारिता के प्रति समर्पण और उनके संगठन के प्रति हमेशा से ही प्रतिबद्धता रही है। हम सभी नितिन और उनके परिवार के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा। मैं नितिन के ने जो सपने देखा है उसे साकार करने का संकल्प लेता हूं।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT