November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

बस्तर : आज बस्तर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष शहर अजय बिसाई, ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक डेविड व एनएसयूआई शहर अध्यक्ष विशाल खम्बारी ग्रामीण अध्यक्ष नीलम कश्यप के संयुक्त तत्वाधान व बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी शहर के सानिध्य में बलौदाबाजार प्रकरण में द्वेषपूर्ण तरीके से भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, युवा कांग्रेस/एनएसयूआई के अध्यक्षों व कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी करने के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर आज जेल भरो आंदोलन किया गया।

शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी भाजपा सरकार की सुनियोजित साज़िश है एक निर्वाचित विधायक को गिरफ्तार कर भाजपा का अलोकतांत्रिक चेहरा व चाल चरित्र उजागर हो गया है।देवेंद्र यादव सहित युवा कांग्रेस एनएसयूआई के जिलाध्यक्षों कोंग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी का कॉंग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती रहेगी।सतनामी समाज के युवाओं को गिरफ्तार कर देवेंद्र यादव के खिलाफ झूठा बयान देने बोला जा रहा है आज भाजपा की सरकार से प्रत्येक समाज वर्ग नाराज है।महज कुछ महीनों की सरकार में पूरी तरह से यह सरकार फेलियर हो चुकी है।देवेंद्र यादव भिलाई के निर्वाचित विधायक है और जनता ने उन्हें दूसरी बार चुना है और इस प्रकार का कृत्य करके भाजपा भिलाई की जनता का भी अपमान कर रही है।सरकार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करना चाहिए।आज इसी के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया गया।

बस्तर जिला युवा कांग्रेस के शहर/ग्रामीण(कार्यकारी) अध्यक्ष अजय बिसाई/अभिषेक डेविड ने कहा,बलौदाबाजार अमर गुफा में सतनामी समाज के पूज्य जैतखाम को काटा जाना अत्यंत ही शर्मनाक घटना थी जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची जिसपर की गई पुलिस की कार्यवाही से भी समाज संतुष्ट नहीं हुआ उसके बावजूद मामले को दबाने का कुत्सित प्रयास प्रशासन द्वारा किया गया जोकि निंदनीय है।जिसके चलते पूरे सतनामी समाज की भावनाओ को ठेस पहुंचा। दिनांक 10 जून 2024 को सतनामी समाज द्वारा धरना प्रदर्शन एवं कलेक्टर कार्यालय घेराव किया गया जहां आगजनी जैसी भयावह घटना घटी जिससे आम जन सहित सरकारी संपत्तियों का भारी नुकसान देखने को मिला। उसके बजाय पुलिस निर्दोष सतनामी समाज के युवाओं और कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों को गिरफ्तार करने में जुट गई। वहीं घटना के दूसरे दिन प्रदेश के तीन मंत्री प्रेसवार्ता लेकर कांग्रेस से जुड़े नेताओं पर आरोप लगाए गए जोकि सरकार और प्रशासन के क्रियाकलाप पर प्रश्न खड़े करता है।बीते दिनों हमारे छात्र संगठन एनएसयूआई के एवं युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को भी इसी तरह राजनीतिक द्वेष से गिरफ्तार किया गया।जिसके बाद उनके परिजनों को पुलिस द्वारा धमकाए जाने दबावपूर्वक बयान दर्ज करवाए जाने की शिकायतें भी सामने आने लगी।मुख्य दोषियों पर कार्यवाही कर विधायक देवेंद्र यादव सहित कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं को रिहा करे सरकार जिसके लिए आज जेल भरो आंदोलन किया गया।

एनएसयूआई शहर/ग्रामीण अध्यक्ष विशाल खम्बारी/नीलम कश्यप ने कहा,छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसी शर्मनाक घटना नहीं घटी थी जब किसी चुने हुए जनप्रतिनिधि को टारगेट करते हुए उनके खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा षड्यंत्र कर उन्हे फंसाया जाए जोकि भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश ने देखा। जबकि पुलिस प्रशासन के पास ऐसे कोई भी ठोस सबूत नहीं जो विधायक देवेंद्र यादव को दोषी साबित करते हों। वहीं धारा 160 के तहत उन्हें बयान दर्ज कराने हेतु बलौदाबाजार थाना लाया गया और बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण में आरोपी बनाकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जोकि पूर्णतः न्यायलयीन प्रक्रिया और पुलिस प्रोसिडिंग की धज्जियां उड़ाना है आज दिनांक तक देवेन्द्र यादव जी के परिजनों को एफआईआर की प्रति तक नहीं दी गई। जिससे यह साफ प्रतीत होता है कि प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने इस पूरे प्रकरण को विपक्ष की ओर मोड़कर अपना पल्ला झाड़ना चाहती है जोकि निंदनीय है।छत्तीसगढ़ एक शांत प्रदेश है जहां इस तरह के षड्यंत्र करना शोभनीय नहीं है और प्रदेश के प्रशासनिक व्यवस्था पर एक कालिख के समान है। आपसे निवेदन है मामले को संज्ञान में लेते हुए हमारी उक्तलिखित मांगों को शीघ्र पूरा करें।देवेंद्र यादव की तत्काल रिहाई होनी चाहिये साथ ही उक्त मामले में पुलिस प्रशासन को दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

पूर्व विधायक रेखचन्द जैन,जतिन जायसवाल, निगम अध्यक्ष कविता साहू,नेता प्रतिपक्ष उदयनाथ जेम्स,गौरनाथ नाग,पार्षद विक्रम डांगी,सूर्यपानी,सुशीला बघेल,कोमल सेना, ललित राव,सुनीता सिंह, कमलेश पाठक,दयाराम नाग,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,अल्ताफ उल्ला खान,निकेत झा,महेश द्विवेदी,रविशंकर तिवारी, अपर्णा बाजपेयी,अमजद खान,अनवर खान,हेमू उपाध्यक्ष,कुलदीप भदौरिया,विजय सिंह,पम्मी जायसवाल, प्रशांत जैन,शाहनज बेगम,अंजना नाग,विक्रम लहरे,ईश्वर बघेल,युवा कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान,प्रदेश उपाध्यक्ष जीशान कुरैशी,सूरज कश्यप,सेमियल नाथ, विक्रांत सिंह, तुलाराम कश्यप,संदीप दास,शंकर नाग,संतोष सेठिया, सोनारू नाग,आकिब रज़ा,सायमा अशरफ,तरनजीत सिंह,लव मिश्रा,रोहित पाणिग्रही,एनएसयूआई प्रदेश सचिव अभिषेक गुप्ता,प्रदेश महासचिव
मनोहर सेठिया,माज़ लिल्लाह,फैसल नेवी,पंकज केवट,नरेन्द्र साहू,अंशु नाग,कर्तव्य आचार्य,एडविन मार्क,कुणाल पांडे,अभय सिंह,करन बजाज, दुशाल काले,अंकित नागवंशी, अक्षित बीस्ट,आदि मौजूद रहे।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT