November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

रायपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के दुपट्टा-पगड़ी उतरवाकर सीएम हाऊस में बाहर टांगे जाने पर तंज कसा है। श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके अफसरों ने ऐसा करके आम छत्तीसगढ़वासी के मान-सम्मान को चोट पहुंचाई है।
भाजपा प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि गमछा-दुपट्टा और पगड़ी तो छत्तीसगढ़ के लोकजीवन में आत्मसम्मान के प्रतीक हैं। छत्तीसगढ़ के सम्मान की डींगे हांकने वाले मुख्यमंत्री ने अपने जन चौपाल कार्यक्रम में इसी सम्मान के साथ घिनौना खिलावाड़ सुरक्षा के नाम पर होने दिया जो मुख्यमंत्री के दोहरे राजनीतिक मापदंडों का परिचायक है। छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से अपनी बात कहने राजधानी पहुंचे लोगों के गमछे-पगड़ी से मुख्यमंत्री की सुरक्षा को कौन-सा खतरा नजर आ रहा था? श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री निवास पर हुआ यह व्यवहार प्रदेश के भोले-भाले पीड़ित छत्तीसगढ़वासियों के मान-सम्मान से खिलवाड़ है। मुख्यमंत्री को इसके लिए निःशर्त क्षमा मांगकर इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करना चाहिए।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT