मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से जरूरतमंद मरीजों को मिली इलाज के लिए मदद : जन चौपाल
HNS24 NEWS July 3, 2019 0 COMMENTSरायपुर, 03 जुलाई 2019 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास पर अनेक जरूरतमन्द मरीजों ने “जन चौपाल भेंट- मुलाकात “ कार्यक्रम में मिलकर इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सहानुभूति पूर्वक सुनीं और मदद का आश्वासन दिया।
बीजापुर जिले की भोपालपट्टनम तहसील के ग्राम मददेड़ से आए श्री संतोष उप्पल ने बताया कि उनकी दोनों किडनी ख़राब हो गई हैं। उन्हें हर माह पांच बार डायलिसिस करना पड़ता है और इसके लिए जगदलपुर जाना पड़ता है। इलाज में उनकी सारी जमा पूंजी खर्च हो चुकी है, आगे के इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरुरत है।
मुख्यमंत्री ने सहानुभूति पूर्वक उनकी समस्या सुनी और मदद का आश्वासन दिया। श्री बघेल से उनके इलाज के लिए संजीवनी कोष से आर्थिक मदद के लिए स्वीकृति प्रदान की।
महासमुंद जिले के ग्राम मुढ़ीपार की स्वर्णलता सिंह की तीन माह पूर्व बस दुर्घटना में पसली टूट गई थी। उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती सिंह को इलाज के लिए संजीवनी कोष से पचास हजार रूपए की स्वीकृति प्रदान की।
दर्री घाट बिलासपुर के निवासी श्री दीपक दास मूत्र संबंधित रोग से पीड़ित है। मुख्यमंत्री ने उन्हें रायपुर के डी.के.एस. अस्पताल में निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध करने के निर्देश दिए हैं।
संजीवनी कोष से मदद के लिए 9 मरीजों ने आवेदन दिए उनके आवेदन परीक्षण और आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजे गए हैं।