डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड फ्राॅड के अलावा आॅनलाईन नौकरी दिलाने के नाम पर भी कर चुका है सैकड़ो लोगो से ठगी : थाना आमानाका
HNS24 NEWS July 3, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक03 जुलाई, प्रार्थी ने थाना आमानाका ,टाटीबंध शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 13 में रहता है एवं ंबी.ई. सिविल इंजीनियरिंग की पढाई करता है। प्रार्थी अटल नगर विकास प्राधिकरण में साइट इंजीनियरिंग का काम करता है। दिनांक 17/05/2019 को शाम 05ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक प्रार्थी का टाटीबंध स्थित एसबीआई एम्स ब्रांच खाता क्रमांक 20068328751 तथा एफडी. क्रंमाक 36434358194 से आॅन लाईन रकम 3,60,000 (तीन लाख साठ हजार रूपयें) किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकालकर प्रार्थी के साथ धोखाधडी किया है, जिस पर थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 178/19 धारा 420 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये थाना आमानाका एवम साइबर सेल की विशेष टीम का गठन कर आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए। जिस पर टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। आरोपी द्वारा दिये गये बैंक एकाउंट नंबरों की जानकारी प्राप्त करने के साथ – साथ आरोपी के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। बैंक से प्राप्त दस्तावेज एवं तकनीकी आधार पर आरोपी को लोकेट करने में सफलता प्राप्त किया गया तथा आरोपी की दिल्ली उपस्थिति के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम दिल्ली रवाना होकर आरोपी जय प्रकाश पाठक को लोकेट कर पकड़ने में सफलता मिली। पूछताछ में आरोपी जय प्रकाश पाठक ने बताया कि वह बैंक कर्मचारियों के नाम पर काॅल करके प्रार्थियों से उनके एटीएम एवं डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर उनके खातों से रकम को अलग-अलग पेटीएम वाॅलेट में ट्रंासफर कर लेता था। इसके अलावा पूर्व में वह नौकरी दिलाने वाली बड़ी बड़ी कंपनियों में भी काम कर चुका है जहां से वह नौकरी चाहने वालों लोगों का डाटा प्राप्त कर आॅनलाईन नौकरी दिलाने के नाम पर भी सैकड़ों लोगों से ठगी कर चुका है। आरोपी ने अब तक देश भर में सैकड़ो लोगों से इस तरह की ठगी किया है। आरोपी के कब्जे से 01 लैप टॉप, 05 मोबाइल फोन एवम नगदी 2,25,000 रुपये जप्त किया गया है। आरोपी से अन्य घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- जय प्रकाश पाठक पिता श्रीराम पाल पाठक उम्र 28 साल निवासी जय प्रकाश नगर थाना न्यू उस्मानपुर दिल्ली।