छग की बेटी माउंट एलब्रुस पर्वत पर तरंगा फहराने के पूर्व विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया
HNS24 NEWS June 29, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 29 जून 2019 रायगढ़ की बेटी याशी जैन विश्व के 7 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वत पर चढ़ने का लक्ष्य रखा है, ऐसा करने वाली वह छत्तीसगढ़ की एकमात्र बेटी है। यूरोप रवाना होने से पूर्व याशी जैन छत्तीशगढ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से मुलाकात कर नई उचांई का लक्ष्य प्राप्त करने आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ महंत ने कहा कि, यह बड़े गर्व का विषय है कि,आज हमारे छत्तीशगढ प्रदेश की बेटी देश – प्रदेश का नाम रोशन करने जा रही है, मैं अपनी और समूचे छग प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की ओर से अग्रिम शुभकामनाएं,बधाई देता हूं, और ईश्वर से कामना करता हूँ की बेटी याशी जैन की मनोकामना पूर्ण करें।याशी जैन 1 जुलाई 2019 को यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ेगी, जहां वह भारत देश का तिरंगा ध्वज फहराएगी। इसके पूर्व याशी माउंट एवरेस्ट के बेस कैम्प तक चढ़ाई कर चुकी है।
विस् अध्यक्ष डॉ महंत से मुलाकात के अवसर पर कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष प्रवीण जैन, जिला अध्यक्ष निशांत महंत उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- मुख्यमंत्री साय अब ट्रेन से भी करेंगे राज्य के विविध क्षेत्रों का दौरा
- ई चालान से बचने युवक कर रहे बाईक के नंबर में छेड़छाड़
- अनुसूचित जनजाति समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं का संवाहक -मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस जवानों के साथ सुनी मन की बात
- युवाओं में राष्ट्रप्रेम एवं अनुशासन की भावना को जागृत करता है एनसीसी : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय