रायपुर 16 अक्टूबर 2020/जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, मर्या. द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति, पिछड़ा वर्ग, सफाई कामगार एवं अल्पसंख्यक वर्ग के सदस्यों के लिये संचालित विभिन्न योजनांतर्गत ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। ऋण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों की छटनी और अभिलेखों के अनुसार योग्यता रखने वाले आवेदकों का जिला स्तरीय हितग्राही चयन समिति द्वारा चयन 27 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को समय दोपहर 12 बजे जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर, कक्ष क्रमांक 34, रायपुर में किया जाएगा। जिन आवेदकों ने ऋण के लिये आवेदन किया है। उन आवेदकों को उनके आवेदन पत्र पर दर्शाये गये पते के अनुसार बैठक की सूचना भेज दी गई है। उक्त तिथि को पत्र के साथ आवेदक को अनिवार्य रूप से चयन समिति के समक्ष उपस्थित होना है।
किसी कारणवश आवेदक को पत्र प्राप्त नहीं होता है और किसी भी माध्यम से सूचना प्राप्त होती है, तो 27 अक्टूबर, 28 अक्टूबर एवं 29 अक्टूबर को काउंसिलिंग के समक्ष उपस्थित होने का कष्ट करें। आवेदक के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में आवेदन पत्र हितग्राही चयन समिति के समक्ष चयन हेतु प्रस्तुत करना संभव नही होगा।