वक्त है बदलाव का.. वक्त है परिवर्तन का.. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय ।
HNS24 NEWS November 10, 2018 0 COMMENTSछत्तीसगढ़ : जन घोषणा पत्र बनाने में कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जाकर सब के सुझाव लिए और सबसे ज्यादा समय उन्होंने रायपुर में दिया। रायपुर के कार्यक्रम में कॉलोनाइजर भी एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में उनसे मिले और उन्होंने जन घोषणा पत्र को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। घोषणा पत्र हिंदी में जारी किया गया है और कॉलोनाइजर शब्द का शब्दार्थ घोषणा पत्र में रायपुर में मिलने वाले प्रतिनिधि मंडलों की सूची में दिया गया है। इसे लेकर भाजपा द्वारा दी जा रही प्रतिक्रिया पर पलटवार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री और कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि दरअसल अब छत्तीसगढ़ में भाजपा मुद्दा विहीन हो चुकी है। मुद्दों के अकाल को देखते हुए भाजपा अब सीटों का सूखा पड़ने की संभावनाओं से जूझ रही है। इस बौखलाहट में भाजपा द्वारा अर्थ का अनर्थ किए जाने की कोशिशों पर तीखा प्रहार करते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है इस तरीके की झूठी बातों से अब भाजपा को कोई मदद नहीं मिलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर मुख्यमंत्री रमन सिंह तक पूरी भाजपा 2018 के विधानसभा चुनाव में झूठ के सहारे है और भाजपा का पूरा प्रचार झूठ आधारित चल रहा है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में होगा सच्चे का बोलबाला। वक्त है बदलाव का। वक्त है परिवर्तन का। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनना तय ।