November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

शामली: कैराना सांसद की फर्जी आईडी बनाकर टूर पैकेज का झांसा देकर लोगों को ठगने का प्रयास शामली।

कैराना सांसद इकरा हसन की सोशल मीडिया पर लगातार फाॅलोवर्स बढ़ रहे है। जिसका फायदा कुछ लोगों ने उठाना शुरू कर दिया है। अब सांसद के नाम की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर देशभर के विभिन्न स्थानों पर घुमाने का झांसा दिया जा रहा है।यही नही आईडी पर सांसद के फोटो भी शेयर किए जा रहे हैं। जिसके कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं। सांसद के परिजनों ने ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कहीं है।
हाल ही में सपा प्रत्याशी इकरा हसन ने भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी को हराकर जीत दर्ज की थी। इकरा हसन पहले से ही फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर भी हैं। इकरा हसन के नाम की फर्जी आईडी पर टूर एंड ट्रेवल्स की पोस्ट शेयर की जा रही है। जिसमें नेपाल और काठमांडू 12 से लेकर 17 हजार रुपये में घुमाने का प्रलोभन दे रहे हैं। बुकिंग कराने के लिए दो नंबर भी शेयर किए गए हैंं, जिन पर कॉल करते ही आरोपी तुरंत ही बुकिंग को तैयार हो जाते हैं। यात्रा बीमा का झांसा भी लोगों को दिया जा रहा हे। इकरा के नाम की आईडी के कारण लोग भ्रमित हो रहे हैं।
सांसद इकरा के भाई विधायक नाहिद हसन का कहना है कि कई लोगों ने सांसद के नाम की फर्जी आईडी बना ली है। ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। लोगों से भी अपील है कि फर्जी आईडी बनाने वालों के बहकावे में नहीं आए।

पूर्व में भी दी थी शिकायत
इकरा के पीए उस्मान का कहना है कि पूर्व में सांसद को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई थी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। फर्जी आईडी बनाने वालों के खिलाफ फिर से शिकायत दी जाएगी।
50 से अधिक आईडी बनाकर फोटो किए जा रहे शेयर
विधायक का कहना है कि सोशल मीडिया पर पचास से अधिक आईडी बनाकर इकरा के फोटो आदि शेयर किए जा रहे हैं। इकरा की सिर्फ एक ही आईडी है। जिस पर किसी तरह का प्रचार प्रसार नहीं किया जाता, न ही कोई टूर ट्रेवल्स की पोस्ट शेयर की गई।
तुरंत की जाएगी कार्रवाई
साइबर थाना प्रभारी संजीव भटनागर का कहना है कि कुछ लोग फर्जी आईडी बनाकर दूसरों को बदनाम करते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। सांसद की तरफ से अभी शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT