November 22, 2024
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
  • 6:17 pm विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
  • 6:12 pm द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम
  • 6:08 pm रायपुर नगर दक्षिण उपनिर्वाचन के लिए मतगणना 23 नवंबर को

रायपुर : छत्तीसगढ़ के जिला जांजगीर चांपा के पुलिस ग्राउंड में आयोजित भरोसे के सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए, उन्होंने मंच संबोधन  करते हुए उद्बोधन‌ में कहा आजादी के बाद से हमने एम्स बनाया, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी खोली। बड़े बड़े कारखाने, टेक्सटाइल यूनिट बनाए, औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया। देश को आगे बढ़ाने का काम किया। पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार वल्लभ भाई पटेल ने पब्लिक सेक्टर को मजबूती देने का काम किया। किंतु आज स्थिति बदल रही है।भरोसा का सम्मेलन इसलिए हो रहा है क्योंकि जो भरोसा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी सरकार ने आपको दिया है उसे पूरा किया।छत्तीसगढ़ सरकार निडर होकर गरीबों, मजदूरों और कमजोर वर्ग के लोगों का उत्थान करने के संकल्प को पूरा करने का कार्य कर रही है।

भाषण देते हुए बीच-बीच में उनके गला खराब हो जाती थी और बीच-बीच में पानी पी करवे जनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

 पानी पी पीकर खरगे ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना कहा सार्वजनिक कम्पनियों को निजी हाथों में दिया जा रहा है। भांगड़ा नागल, हीराकुंड बांध से लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र हमारी सरकार ने बनाया है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पिछले 70 सालों में हमने जो शिक्षा की बुनियाद रखी उसी बुनियाद पर चलकर मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने,छत्तीसगढ़ में भिलाई स्टील प्लांट की नीव हमारी सरकार ने रखी। हमारी सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम लाकर गरीब एवं आम जनता को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराया।

हमारे सरकार ने बनाए स्कूलों में यह लोग पढ़े हैं : मलिकार्जुन खडगे 

मल्लिकार्जुन का आवाज धीरे-धीरे गला बैठने लगा , बुलंद आवाज के साथ उद्बोधन शुरु किया मल्लिकार्जुन खड़गे ने लेकिन गला खरखाराने से आवाज धीमी होती गई,लेकिन पानी पी पीकर दहाड़ते रहे खड़गे 

खड़गे ने कहा मणिपुर जल  रहा है, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर के साथ छत्तीसगढ़ की तुलना करते हैं मणिपुर की स्थिति जो है उसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है, 100 दिन में प्रधानमंत्री ने दुनियाभर के दौरा की लेकिन मणिपुर नहीं गए, और मणिपुर का तुलना करते हैं छत्तीसगढ़ से की जबकि छत्तीसगढ़ में अच्छी सरकार है, छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी की सरकार ने जो कहा उसे पूरा किया है, लेकिन प्रधानमंत्री क्या दिखाने की कोशिश करते रहते हैं।

कैसे एक बार फिर से वापस आऊ  उसके लिए स्टेट स्टेट घूम रहे हैं मोदी जी , मणिपुर की जनता रोटी , कपड़ा की इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ नहीं किया, प्रधानमंत्री दूसरों को सुनते नहीं हैं  सिर्फ अपना ही करते हैं, और हमने राष्ट्रीयकरण किया था उसे उन्होंने निजीकरण की और एक-एक कर बेच रहे हैं,  लोगों को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं। जनता को संबोधित करते हुए खड़गे ने आगे कहा आप सभी को सतर्क रहना है और आप एक होकर कांग्रेस पार्टी को चुनेंगे, कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से आने वाले चुनाव में सरकार बनाएगी।

ईडी सीबीआई, जिसको भी चाहे पीछे लगा दो हम डरने वाले नहीं है : मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे ने कहा छत्तीसगढ़ के मंत्रिमंडल में जो काम किया है, कांग्रेस ने जो काम किया है शायद भारत में किसी भी सरकार कोई स्टेट गवर्नमेंट ने नहीं किया है । राशन , कपड़े , किसानों का कर्ज माफ राहुल गांधी का सपना था न्याय स्कीम उसे पूरा किया, छत्तीसगढ़ के लोग खासकर गरीब किसान, महिला युवा सभी को कुछ ना कुछ दिया है। जो मांगो वह मिला है, इसीलिए छत्तीसगढ़ के जनता संतुष्ट है, और  आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस सरकार बनाएगी।

राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बडा  बयान कहा छत्तीसगढ़ में बीजेपी को कुछ नहीं मिलने वाला, एक दो सीट मिला तो बहुत है, वह बहुत खतरनाक होते हैं, असेंबली तो जीत जायेंगे पर पार्लियामेंट इसलिए महत्व है कि हमें देश के संविधान को बचाना है, इसलिए हमको पूरे देश में एकजुटता के साथ काम करना है। खड़गे ने कहा मुंबई में कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है 31 अगस्त और एक सितंबर को ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT