November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : पीसीसीएफ और एसडीओ  वन विभाग के प्रशिक्षण अनुसंधान केंद्र ( विधानसभा के पास स्थित) के अधिकारी  जवाब देने से क्यों भाग रहे है, क्यों मीडिया से बचना चाहते हैं। कई कई बार हमने वन विभाग के अधिकारों  के  सवालों के जवाब लेने गए ,लेकिन एसडीओ मैडम तो मिलना तक नहीं चाहती और मीडिया से यह संदेश देती है रिसेप्शन के माध्यम से की “पीसीसीएफ साहब से सवाल पूछें ” जबकि एसडीओ मेडंबके अंदर यह प्रशिक्षण जंगल, वहीं पीसीसीएफ साहब संदेश देते है की मैडम देंगी जवाब। विभाग के मंत्री कहते हैं कि विभाग के अधिकारी देंगे बाइट ,मीडिया को। अब वन विभाग संदेह के घेरे में है। 20 से अधिक चंदन की लकड़ी के पीछे किसका हाथ,किसकी नजर है ,चंदन की लकड़ी पर। किसने चुना लगाया ,सवाल उठ रहे हैं।

पूरा मामला

दरअसल पूरा मामला यह है कि करीबन जून महीने में ही वन विभाग के प्रशिक्षण व अनुसंधान केंद्र कैंप के अंदर सागोन लकड़ी की चोरी की खबर हवे की तरह फैलने लगी,तब वन विभाग थाना विधानसभा गई पुलिस की हेल्प लेने, उसके बाद वापस अधिकारी आए और यह बात फैलने लगी की वन विभाग जांच करेगी। वैसे फारेस्ट कानून भी है।

कई सवाल उठ रहे

  • 20 से अधिक चंदन लकड़ी गायब कहा हुआ,
  • कोन काटा,
  • सरकार का ध्यान क्यों नहीं गया
  • वन विभाग के अधिकारियों के नाक के नीचे कोन कैंप के अंदर घुसा
  • सीसी कैमरे लगे हुए है
  • वन विभाग को इसकी सूचना कब मिली
  • विधानसभा थाना से लगा हुआ है और विधानसभा के सामने से चंदन के लकड़ी की चोरी होना कैसे संभव हो सका
  • कितने करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है
  • क्या पहले भी ऐसा घटना घटी थी 
  •  क्या वन विभाग को किसी पर सक है
  •  ,किसका हाथ हो सकता है
  • संदेह में है वन विभाग ,,,,क्यों वन विभाग के अधिकारी जवाब नहीं देना चाहते, मीडिया को, वन विभाग के संबंधित अधिकारी क्यों मौन है सवालों से बचना क्यों चाहते  हैं, यह बड़ा सवाल है।

वन विभाग के विधानसभा स्थित प्रशिक्षण व अनुसंधान केंद्र रायपुर से कैंप के अंदर से 20 से अधिक सफेद चंदन के पेड़ काट दिए गए, चोरी हो गई , वन विभाग के अधिकारी और पीसीसीएफ मौन है, इस मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान कहा, की विधानसभा के सामने भी सुरक्षित नहीं है , चंदन जैसे कीमती पेड़ काट दिए जाए तो समझा जा सकता है कि सरकार कैसे चल रही है।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT