November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

रायपुर : राधिका खेड़ा मामला थामने का नाम नहीं ले रहा।सुशील आंनद शुक्ला ने दी राधिका खेरा को नार्को टेस्ट की चुनौती राधिका और मेरा दोनों का नार्को टेस्ट हो जाय पता चल जायेगा कौन झूठ बोल रहा ।सुशील आनंद शुक्ला ने राधिका खेरा को भेजा मान हानि का नोटिस तथा सुशील आनंद शुक्ला ने लिखित बयान दिया है।

पार्टी के अनुशासन और एक मान-मर्यादा के तहत, मैंने अभी तक मेरे और कांग्रेस पार्टी के ऊपर राधिका खेड़ा जी द्वारा लगाए गए आरोप पर कुछ नहीं कहा था। लेकिन अगर मैं बेबुनियाद आरोपों का तथ्यात्मक उत्तर नहीं दूंगा, तो मेरी खामोशी, सत्य को उभरने से रोकेगी। इसी लिए आप सब के माध्यम से मैं सत्य के पक्ष में 7 बिंदूएं रखना चाहता हूं:

1. मैं एक पारिवारिक व्यक्ति हूं। राधिका खेड़ा जी के गलत बयानों के वजह से ना सिर्फ मुझे पर मेरी धर्मपत्नी, बच्चों, और परिवार के बुजुर्गों को मानसिक रूप से गंभीर पीड़ा पहुंची है। ईश्वर इस बात का साक्षी है की मैने जीवन में आज तक किसी भी महिला का किसी भी प्रकार से अपमान नहीं किया है। अगर राधिका खेड़ा जी इस संदर्भ में मेरे ऊपर कुछ भी आरोप लगाती हैं, तो पूरे मामले की तत्काल FIR दर्ज होनी चाहिए और हम दोनों की नार्को टेस्ट सहित पुलिस प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच होनी चाहिए। यह सत्य उभर के आएगा की राधिका खेड़ा जी का हर वाक्य, हर कदम भाजपा के कहने पर हो रहा है।

2. यह सत्य है की कुछ दिनों पहले, मीडिया विभाग के कार्य से संबंधित मेरी राधिका खेड़ा जी से बहस हुई थी। मूल तौर पर मेरा उनसे इतना कहना था की अन्य राज्यों तथा एआईसीसी के नेताओं के कार्यक्रम वह बिना PCC तथा मीडिया विभाग के अनुमति या कम से कम चर्चा किए बिना ना करें। मैने यह भी कहा था की मेरे से विचार विमर्श किए बिना किसी भी मीडिया संबंधित कार्यक्रम तय करने से प्रभारी के पद की मानहानि होती है। अतः अगर वह इसी प्रकार काम करना चाहती हैं, तो वह एआईसीसी के नेतृत्व द्वारा मुझे मेरे पद से हटवा दें या मुझसे मेरा इस्तीफा मांग लें।

3. सत्य यह है की यह नौबत इसी लिए आई क्योंकि राधिका खेड़ा जी पिछले कई महीनों से छत्तीसगढ़ के 5 सितारा मैरियट होटल में रह रही हैं और लगातार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के कार्य में हस्तक्षेप करते आ रही हैं। इससे PCC कार्यालय तथा मीडिया के काफी साथी भी परेशान थे क्योंकि वह बिना किसी से चर्चा किए, अकेले ही मीडिया के कार्यक्रमों का निर्णय लिया करती थी। इससे कोऑर्डिनेशन में बहुत दिक्कत होती थी।

4. सत्य यह है की एक दो बार जब मैंने राधिका खेड़ा जी से इस बारे में चर्चा करने की कोशिश करी तो उन्होंने बहुत ही अहंकार भरा जवाब दिया था। उन्होंने मुझे व्यक्तिगत तौर पर वार्निंग दी की वह मेरा मीडिया और पार्टी में भविष्य खराब कर देंगी।

5. सत्य यह है की राम मंदिर का अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए उपयोग करना राम लला का भारी अपमान है। मेरा मानना है की क्योंकि उनकी मनमानी चलने पर मैंने सवाल उठाए और पार्टी के नेतृत्व ने उन्हें सबको साथ में ले कर चलने को कहा, इस बात का बुरा मान कर वह पार्टी छोड़ कर गई हैं।

6. सत्य यह है की मेरी व्यक्तिगत चर्चाओं में राधिका खेड़ा जी ने कई बार ऐसे संकेत दिए की उन्हें पार्टी के तरफ से आर्थिक मदद दिलवाई जाए। मैने इसका हर स्तर पर विरोध किया क्योंकि मुझे यह आभास था की पार्टी फंड का यह अपने 5 सितारा होटल के खर्चे जैसी चीजों में उपयोग करेंगी। पार्टी को जब उचित लगता है, मीडिया में इश्तिहार देने का निर्णय लिया जाता है। इससे अधिक जो राधिका खेड़ा जी की मांग थी, उसमे मुझे उनका घोर स्वार्थ दिखता था।

7. सत्य यह है की मुझे अरविंदर सिंह लवली के भाजपा में जाने के बाद से लगने लगा था की शायद एक सोची समझी रणनीति के तहत भाजपा द्वारा राधिका खेड़ा जी को कांग्रेस से इस्तीफा दिलवाया जाएगा। इसी लिए मैने पिछले कुछ दिनों से राधिका खेड़ा जी के हर बात को नहीं माना और पार्टी को हानि पहुंचाने से रोका। मुझे लगता है इसी वजह से राधिका खेड़ा जी के अहंकार को ठेस पहुंची और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है। मुझे आश्चर्य नहीं होगा अगर वह आने वाले समय में भाजपा ज्वाइन कर लेंगी।

मेरी खामोशी मेरी अनुशासन और शालीनता का प्रमाण है, मेरी कमज़ोरी का नहीं। मैं हर प्रकार के जांच अथवा कार्रवाई के लिए तैयार हूं ताकी मीडिया में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला खत्म हो। अतः मैं आज मानहानि का लीगल नोटिस राधिका खेड़ा जी को भेजूंगा और कानूनी तौर पर इस मामले को आगे बढ़ाऊंगा।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT