November 22, 2024
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
  • 7:40 pm सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

बस्तर : जगदलपुर लंबे समय के बाद एक बार फिर से बस्तर में भूकंप आया है. लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं. यह झटका इतना डरावना था कि लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इक्कठे हो गए. यह झटके जगदलपुर शहर के विभिन्न वार्डो के साथ ही आसपास के गांव में भी महसूस किए गए. भूकंप की पुष्टि मौसम वैज्ञानिक एच पी चंद्रा ने की है. बताया कि जगदलपुर शहर के करीब 2 किलोमीटर की दूर उत्तर पूर्व में 5 किलोमीटर गहराई पर 2.6 तीव्रता का भूकंप की पुष्टि हुई है.

झटके महसूस किये लोगों का कहना है कि वे अपने घर, मोबाइल दुकान और किराना दुकान में बैठे थे. लोगों का कहना है कि अचानक उन्होंने कम्पन्न महसूस किया. जमीन ने नीचे 2 से 3 बार कम्पन हुआ. जिसके कारण वे डर गए. और अपनी-अपनी दुकानें छोड़कर बाहर आकर खड़े हो गए. उन्हें डर था कि कहीं उनका दुकान या घर गिर न जाये. कुछ सेकंड महसूस करने के बाद वापस स्थिति सामान्य हो गई. लेकिन बस्तरवासियों में अभी भी भय का माहौल बना हुआ है. इससे 4 साल पहले सुकमा और बस्तर में 4.0 की तीव्रता से भूकंप आया था।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT