बस्तर में शांति पूर्ण रूप से मतदान हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम :रीना बाबा साहेब कंगाले
HNS24 NEWS April 18, 2024 0 COMMENTSरायपुर :निर्वाचन आयोग की प्रेसवार्ता शुरू,,,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ले रहे प्रेसवार्ता,,,कल 19 अप्रैल को प्रथम चरण के चुनाव की तैयारियों को लेकर दे रहे जानकारी,उन्होंने बेहतर वोटिंग होने की उम्मीद करते हुए कहा बस्तर में कल वोटिंग है,करीबन 1472 हजार मतदाता है , उनमें से सबसे ज्यादा महिलाएं वोटर है,
महिला मतदाताओंकी संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा,पोस्टल मतपत्र किया जा चुका है एकत्रित,Bsf और इंडियन फोर्स के हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को रवाना किए है,196 संवेदनशील मतदान केंद्र है,811 बूथ 50 प्रतिशत में लाइव ब्रॉडकास्टिंग की होंगी सुविधा,,,307 सेक्टर मजिस्ट्रेट की रहेंगे तैनात , Evm 130 से 140 प्रतिशत जिला स्तर पर मात्रा उपलब्ध रहे,सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता व्यवस्था किया गया है,जवानों को तैनात किया गया है और में मनोबल बढ़ा हुआ है,उम्मीद करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा शांति पूर्ण रूप से मतदान होगी.