मैनपुर : नक्सलियों के तेंदूपत्ता का लगातार विरोध के बाद नक्सलियों ने अब विरोध का नया तरीका अपनाया है। नक्सलियों ने कल की देर रात वन विभाग के खरीद कर रखे गए तेंदू पत्ता गोदाम में आग लगा दी है, जिसमें लगभग 2करोड़ का तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों द्वारा लगातार तेंदूपत्ते की सरकारी खरीदी का विरोध किया जा रहा है , जबकि नक्सलियों द्वारा विरोध करने को लेकर किसी तरह का पर्चा नही डाला गया है वही नक्सलियों ने नाउमुड़ा पत्ता गोदाम आगजनी को अंजाम दिया है । यहां विभाग द्वारा खरीदे गए तेंदूपत्ते को जला दिया गया है।नक्सली अपनी कायराना करतूत दिखाते हुए राज्य शासन की तेंदूपत्ता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बुधवार सुबह 20 – 25 हथियारबंद नक्सलियों ने मैनपुर स्थित नाउमूड़ा तेंदूपत्ता गोदाम नम्बर 3 को आग के हवाले कर दिया है। आगजनी से करीब पौने दो करोड़ का नुकसान होना बताया जा रहा है,नक्सलियों ने पहले गोदाम की रखवाली कर रहे तीन चौकीदारों को बंधक बना लिया था, बाद में नक्सली कुल्हाड़ीघाट इलाके की ओर भाग गएचौकीदार ने इसकी सूचना रेंजर दशरथ सिन्हा को दी,मामले की जानकारी पुलिस को लगते ही एसपीएम आर अहिरे पूरे अमले के साथ मौके पर पहुंच गए,मौके पर फायर ब्रिगेड भी बुलाया गया, लेकिन तब तक गोदाम में रखे 15 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता जलकर राख हो चुका था,लगभग 2 करोड़ रुपये के नुकसान होने का अनुमान है, गोदाम नम्बर 1 में ठेकेदारों के अलावा सरकारी पत्ता भी रखा हुआ था।मैनपुर डिविजन कमेटी इलाके भर के तेंदूपत्ता संग्रहन के एवज में हर साल लेवी के रूप में मोटी रकम की वसूली कर लेता था, इस बार पुलिस ने इसे रोकने विशेष अभियान चलाया था, संग्रहन के दरम्यान ही नक्सलियों के नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया था, एसपी एमआर अहिरे का भी मानना है कि इस बार वसूली नहीं करने के कारण इस तरह की कायराना करतूत को नक्सलियों ने अंजाम दिया है, मैनपुर डिवीजन के मिलेट्री दलम ने घटना को अंजाम दिया है, पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दिया है.
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल
- विकास के लिए महत्वपूर्ण कारक है सुशासन : ओ.पी. चौधरी
- द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने जायेंगे सीएम