November 22, 2024
  • 5:07 pm मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 23 नवम्बर को बिलासपुर में 143 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
  • 1:16 pm सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
  • 1:13 pm मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
  • 12:37 pm सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
  • 6:28 am मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म

अम्बिकापुर : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा मनमानी किया जाता रहा ह , पर स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में भी सरकारी दवा  खोखले साबित होते नजर आ रहे है।

जी हां… ताजा मामला अम्बिकापुर के ” तेजमेडिकल ” और जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. व्ही. के. श्रीवास्तव के साठगांठ का उजागर हुआ है।

स्क्रिप्ट हाथ लगी है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अम्बिकापुर के ” तेजमेडिकल ” और जिला अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. व्ही. के. श्रीवास्तव की साठगांठ से मरीजों से पैसे लिए जाते है जिसकी रसीद तक उन्हें नही दी जाती। वायरल स्क्रिप्ट में इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी की गई है।

स्क्रिप्ट में लिखा है कि ….

डॉ. व्ही. के.श्रीवास्तव ( उपअधीक्षक) हड्डी रोग विशेषज्ञ जिला अस्पताल अम्बिकापुर जिला सरगुजा छ.ग. के द्वारा मरीजों से नगद रूपये लिये जाते हैं ।
हड्डी में राड लगाने एवं हड्डी से राड निकालने व हड्डी उतरने पर चढाने के लिए ” तेजमेडिकल ”
पुराना बसमरीज स्टैंड अम्बिकापुर के माध्यम से राड के नाम पर अवैध रूप से नगद राशि लिया जाता है।  के परिजन के हाथ में समान या राड नहीं दिया जाता है, तेजमेडिकल के द्वारा बोला जाता है कि हम लोग अस्पताल में डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव के पास पहुंचा देंगे। आप चले जाओ और अब मत आना काम हो जायेगा।

डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव एवं तेजमेडिकल के द्वारा रूपये जमा करने के बाद राड नहीं दिया जाता है और बिल नहीं दिया जाता है । परिजनों के द्वारा बिल मांगने पर तेजमेडिकल के द्वारा एक छोटा पर्ची मे लोकल बिल बनाकर दिया जाता है। बिल में केवल मरीज का नाम, बेड नंबर, एमाउंट पैड और तेजमेडिकल वाला अपना हस्ताक्षर एवं दिनांक लिखा जाता है। जमा किया गया नगद राशि इस पर्ची मे नहीं लिखा जाता है। फिर तेजमेडिकल के द्वारा मरीज के घर वालों को पर्ची देते हुए बोला जाता है कि यह पर्ची डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव को दिखाना और किसी को मत दिखाना। जब अस्पताल में मरीज के परिजन पहुंच कर डां. व्ही.के.श्रीवास्तव को पर्ची दिखाते हैं तब डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव के द्वारा पर्ची देखकर हमेशा के लिए अपने पास रख लिया जाता है।

गौरतलब हो कि स्मार्ट कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड अस्पताल में लगाने के बाद भी मरीजों से डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव के द्वारा नगद राशि लेकर ईलाज किया जाता है

डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव के द्वारा आपरेशन करने से पहले नगद रूपये जमा करने को कहा जाता है नहीं जमा करने पर मरीज को रायपुर रिफर कर दिया जाता है।और मरीज के फाईल मे परिजनों से लिखवा लिया जाता है कि- ” हम अपने मरीज को अपने मर्जी से घर ले जा रहे हैं कुछ भी होने पर हम स्वयं जिम्मेदार होंगे ”

फिर मरीज परेशान होकर घर वापस चले जाते हैं। घर जाकर रूपये के अभाव में जड़ी – बूटी से ईलाज करते हैं और अपना जिंदगी खराब कर लेते हैं।

डॉक्टर व्ही.के.श्रीवास्तव के द्वारा मरीजों को बहुत कम छुट्टी दिया जाता है ज्यादातर मरीजों से अपने जिम्मेदारी फाईल मे लिखवा कर घर भेज दिया जाता है।डॉक्टर व्ही. के .श्रीवास्तव के द्वारा मरीज एवं मरीज के घर वालों से अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है। इस डॉक्टर मे कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही के लिए इस मेसेज और विडिओ को ज्यादा से ज्यादा सभी व्हाट्सएप ग्रूपो मे शेयर करें ताकि शासन-प्रशासन के प्रत्येक स्तर तक पहुंच सके ।

HNS24 NEWS

RELATED ARTICLES
LEAVE A COMMENT