- चंडीगढ़ से बड़ी खबर
- *चुनाव अधिकारी के बीमार होने के कारण चुनाव टला !*
- चंडीगढ़ में आज होने वाला मेयर चुनाव फिलहाल टल गया है.
- चुनाव अधिकारी के बीमार होने की वजह से चुनाव टल गया है.
- आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि हमारी जीत होते देख बीजेपी तिलमिला गयी है हम फिलहाल कोर्ट जा रहे हैं.
चंडीगढ़ : AAP सांसद राघव चड्ढा ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कहा, “हम आज भी चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि अगर एक पीठासीन अधिकारी बीमार हुआ है तो दूसरा पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया जाए. चुनाव आज निर्धारित थे. भाजपा पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव रद्द करती है. यह साफ दिखाता है कि कायर भाजपा INDIA गठबंधन से डर गई.”
आम आदमी पार्टी ने X पर पोस्ट किया, “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP ने हार के डर से Chandigarh Mayor Election स्थगित करा दिया. INDIA गठबंधन ये चुनाव 20-15 से जीत रहा है. ”
पार्टी ने आगे लिखा, “INDIA गठबंधन की मजबूती देखकर भाजपा हुई बीमार. INDIA गठबंधन के पास पूरी बहुमत- 36 में से 20 Vote और BJP के पास 14-15 VOTE होने के कारण भाजपा की उस बच्चे जैसी हालत हुई जो गली के मैच में Out होने पर बैट लेकर भाग जाता है कि नहीं खेलूंगा अब.
ये तो छोटा सा Mayor Election चुनाव है जिसने BJP की नींद उड़ा दी, सोचिए Lok Sabha 2024 चुनाव में क्या होगा. गठबंधन INDIA ने फ़ैसला लिया है कि Court का दरवाज़ा खटखटाएंगे.”..