बिग ब्रेकिंग : अवैध प्लाटिंग पर नगर निगम नहीं चला पा रहा बुलडोजर , कार्यवाही पर भगवान मालिक
HNS24 NEWS January 8, 2024 0 COMMENTSचित्रा पटेल : रायपुर : कबीरनगर में लंबे समय से अवैध कब्जों से अतिक्रमण नहीं हटाया गया जा रहा है । अवैध प्लाटिंग चल रही है, रोड बन रहे हैं और अवैध प्लाट काटकर तैयार किया जा रहा है । बिक्री किया जा रहा, बिक्री फिराक चल रही है । अवैध प्लाटिंग करता अवैध रूप से आवास में भवनो से तबदिल किया जाने का मनसा है। इसकी शिकायत नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव को किया गया , वह अपने स्टाफ लेकर स्थल पहुंचे और इस पर क्या कार्रवाई नगर निगम की ओर से यह तो भगवान मालिक है।
वैसे भाजपा सरकार तो ऐसे अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाने की दावा करती रही, लेकिन अवैध प्लाटिंग काटा जा रहा अवैध कब्जा किया जा रहा इस पर कोई बोलडोजर चलाते नजर धरातल में नहीं दिख रहा। यह अवैध प्लाटिंग कबीर नगर फेज 4 पर लंबे समय से चल रहा है।
एक ऐसा ही बड़ी खबर यह भी है कि कबीनगर आदर्श चौंक पर मकान मालिक द्वारा शासकीय जमीन को लमसम अवैध कब्जा कर घेरकर अवैध फैक्ट्री चला रहा ,इतना ही नहीं साथ ही गाड़ी शो रूम खोल कर एक साल से चला रहा है। जब इसकी शिकायत की गई नगर निगम में तो जोन कमिश्नर पहुंचे स्थल पर वही हुआ जो हमेशा होता है। कार्यवाही कागजों पर हुई। धरातल पर कुछ नहीं हुआ, यह कार्यवाही जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव इससे आगे की कार्यवाही पर नहीं बड़े। अवैध कब्जा और अवैध फैक्ट्री धारी अपने अवैध कब्जा को पूरे को भगवा रंग में ढक लिया है और इस कलर के आड़ में अवैध काम कर रहा और अपने आप को कभी बजरंग दल का बताता है तो कभी चंद्रपुर कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के करीबी।राजनीतिक दल का आड ले रहा।
जब बजरंग दल से बात की गई इस संबंध में तो खुलासा हुआ कि यह अवैध कब्जा और अवैध फैक्ट्री धारी तो दूर दूर से बजरंग दल का कुछ नहीं। हा यह जरूर खुलासा हुआ कि शक्ति जिले के चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के करीबी है। जब रामकुमार यादव ( कांग्रेस विधायक) को पूछा गया तो बोले कि मुझे नहीं पता था कि अवैध काम कर रहा,और उन्होंने पल्ला झाड़ लिया।
हम बता दें कि जब हम स्थल पहुंचे तो यह देखा कि जोन कमिश्नर को अवैध प्लाटिंग कर्ता कॉल कर रहें हैं कि हम पर कोई कारवाही नही करें। आखिर कबीरनगर में कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं होती यह बड़ा सवाल है। प्रशासन कमजोर क्यों, यह तो और बड़ा सवाल है।
(चित्रा की कलम)
RELATED ARTICLES
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
R.O,No: 13028/174
Recent Posts
- सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए – केदार कश्यप
- मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित दीपावली मिलन समारोह में हुए शामिल
- सुकमा जिले में आज सुबह सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मार गिराया
- मुख्यमंत्री ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म
- सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल