खड़ी एक्टिवा वाहनों की डिक्की के लाॅक को तोड़कर अंदर रखे मशरूका की करता था चोरी
HNS24 NEWS May 27, 2019 0 COMMENTSरायपुर : दिनांक 27 मई , शालिनी कठवार ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं कि वह तेलीबांधा रायपुर मे रहती है एवं ग्राफिक् डिजाईनर का काम करती है। दिनांक 15-05-2019 को अतंराष्टीय स्विमिंग पुल जीई रोड मे स्विमिंग क्लास शाम 07.00 बजे अपने जुपिटर गाडी क्रमांक सीजी-04-सी एक्स-2549 के डिक्की मे अपना मोबाईल सैमसंग कंपनी का और पर्स जिसमे पेन कार्ड, आधार कार्ड, डाईविंग लाइसेंस, आरसी बुक, बैक आॅफ बडौदा का डेबिड कार्ड, पजांब एण्ड सिधं बैक का डेबिड कार्ड, आन्ध्रा बैक का डेबिड कार्ड एवं 2000/ रूपये नगदी तथा प्रार्थिया की सहेली बबली सरकार का सैससंग कंपनी का मोबाईल एवं पर्स जिसमे एक्सीस बंैक का डेबिड कार्ड, पंजाब नेशनल का डेबिड कार्ड, पेन कार्ड,वोटर आई डी कार्ड एव नगदी 1000/ रूपये रखा था। जब 08-00 बजे स्विमिंग क्लास सामप्त करके गाडी के पास आकर डिक्की खोलकर देखा उक्त सभी समान डिक्की मे नही था। कोई अज्ञात चोर डिक्की खोलकर चोरी कर ले गया है। जिस पर थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 101/19 धारा 379 भादवि. पंजीबद्ध किया गया।
रायपुर शहर में एक्टिवा वाहनों की डिक्की को खोलकर/तोड़कर चोरी करने की घटनाओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच. शेख द्वारा गंभीरता से लेते हुए साइबर सेल की एक विशेष टीम का गठन करअज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये जिस पर सायबर सेल एवं थाना खमतराई की संयुक्त टीम का गठन कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम द्वारा प्रकरण के प्रार्थियों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थलों का निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ करते हुए आसपास लगे सीसीटीव्ही फूटेजों को खंगाल कर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हाकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। टीम द्वारा पूर्व में भी इस तरह से घटना कारित करने वाले आरोपियों के संबंध में जानकारियां एकत्र कर आरोपी की पतासाजी हेतु तकनीकी विश्लेषण किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम को आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम द्वारा उरला निवासी प्रतीक सोनी को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपी प्रतीक सोनी द्वारा किसी भी प्रकार के अपराध में अपनी संलिप्तता नहीं होना बताते हुये लगातार पुलिस को गुुमराह करने का प्रयास किया कर रहा था, परंतु प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर वह ज्यादा देर अपनी झूठ के सामने टीक न सका और अंततः उक्त घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी प्रतीक सोनी ने बताया कि वह मूलतः जबलपुर मध्यप्रदेश का निवासी है जो वर्तमान में बजरंग मेटालिक पाॅवर उरला रायपुर में काम करता है। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से चोरी की एटीएम कार्ड, 03 नग मोबाईल, नगदी 20,000 रूपये, 01 सोने की अंगुठी, 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 जोड़ी चांदी का बिछिया, 07 नग मोटर सायकल की नकली चाबी एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
आरोपी – प्रतीक सोनी पिता राम युधिष्टिर सोनी उम्र 31 वर्ष निवासी जागृति नगर थाना उरला रायपुर।