रायपुर : 36 घंटे के बाद खोला गया व्रत घाटों पर श्रद्धालुओं की लगी थी लोगों का ताता।
देशभर के साथ प्रदेश में भी छठ महापर्व का उत्साह रहा आज सुबह उगते सूर्य देव को अर्ध्य देकर छठ पर्व का समापन हुआ छठ पर खास कर झारखंड बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता रहा है वहीं यह पर्व छत्तीसगढ़ में भी जमकर लोग हर्षो उत्साह से मनाया गया हैं , राजधानी रायपुर के खारुन नदी किनारे महादेव घाट सहित कई इलाकों में सूर्य देव की आराधना के लिए व्रत रखकर विधि विधान से पूजा की गई ,आज सुबह रायपुर में छठ घाट नदी तलाब पहुंचकर छठी मैया की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया गया भगवान सूर्यदेव को अर्ध दिया, 36 घंटे का निर्जला व्रत ठेकुआ फल आदि ग्रहण कर पूरा किया गया, गाने हर और गूंजते रहे उसके बाद घी से बने प्रसादी , महा भंडारा का वितरण किया गया समिति द्वारा आयोजित किया गया था दूर दूर से इस कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे, छठ महापर्व आयोजन समिति महादेव घाट प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह , रविंद्र सिंह , रमेश सिंह ,सुनील सिंह ,कन्हैया सिंह ,शशि सिंह,परमानंद सिंह व अन्य सभी लोगों का भागी दारी रहा।समिति के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन 20 नवम्बर की सुबह महादेव घाट पर किया जायेगा ।
राजेश कुमार सिंह , छठ महापर्व आयोजन समिति का प्रमुख,रमेश सिंह, छठ समिति कार्यक्रम आयोजित,बीना गौतम,, कोंडागांव, ब्लाक एजुकेशन ऑफिसर ,रविन्द्र सिंह, सुनील सिंह, कन्हैया सिंह, शशि सिंह, परमानन्द सिंह, रामकुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह गौतम, बृजेश सिंह, रामविलास सिंह, अजय शर्मा, जयंत सिंह, पंकज चौधरी, अनिल सिंह, अमरजीत सिंह, संतोष सिंह, जयप्रकाश सिंह, मुकुल श्रीवास्तव, चंद्रशेखर सिंह, सरोज सिंह, संजय सिंह, वेद नारायण ,अनिल सिंह, मदन विश्वकर्मा, संजय तिवारी, संजीव सिंह, राकेश सिंह, एवं समिति के अन्य सदस्य महादेव घाट पर छठ पूजा को भव्य बनाने में अपना सहयोग दिया ।